Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Dec, 2025 07:15 PM

Winter Vacations 2025: बीते तीन दिनों से पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जनपदों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही जबरदस्त कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे हालातों को देखते हुए गोंडा डीएम प्रियंका निरंजन ने...
Winter Vacations 2025: बीते तीन दिनों से पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के जनपदों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। साथ ही जबरदस्त कोहरे का कहर भी देखने को मिल रहा है। ऐसे हालातों को देखते हुए गोंडा डीएम प्रियंका निरंजन ने कक्षा 1 से 8 तक के स्कूलों में 19 और 20 दिसंबर को अवकाश घोषित कर दिया है। यानी शुक्रवार और शनिवार को विद्यालय में छुट्टी रहेगी और रविवार को वैसे स्कूल बंद रहेंगे। अब पढ़ाई दोबारा सोमवार से शुरू होगी। अगर ठंड और कोहरे का प्रकोप बढ़ता रहा तो स्कूल की छुट्टियां और बढ़ाई जा सकती हैं। 25 दिसंबर को क्रिसमस के अवसर पर वैसे भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

अब 10 बजे से 3 बजे तक चलेंगी कक्षाएं
डीएम प्रियंका निरंजन ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए जहां दो दिनों के लिए कक्षा 1 से 8 तक विद्यालय बंद कर दिया है। वहीं स्कूलों का समय भी बदल दिया है। 22 दिसंबर से स्कूलों की टाइमिंग चेंज कर दी गई हैं। अब कक्षा एक से आठ तक स्कूल की कक्षाएं 10 बजे से 3 बजे तक चलेंगी।
यह भी पढ़ें : Cold Wave Alert: सावधान! अगले 72 घंटे आफत की ठंड, 6 जिलों में स्कूल बंद, 10 में टाइमिंग चेंज; इन 30 जिलों में विजिबिलिटी '0'
लखनऊ : उत्तर प्रदेश में मौसम ने अचानक करवट ले ली है। कड़ाके की ठंड और घने कोहरे ने जनजीवन को प्रभावित करना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग (IMD) की चेतावनी के बाद राज्य सरकार भी पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। लोगों से अपील की गई है कि वे बेवजह घर से बाहर न निकलें और यात्रा से बचें ..... पढ़ें पूरी खबर....