Crime News: PWD का कार्यकारी अभियंता और क्लर्क एक लाख रुपये रिश्वत लेते गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 19 Feb, 2024 07:21 PM

crime news pwd executive engineer and clerk arrested for taking bribe

लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के एक कार्यकारी अभियंता और एक लिपिक को एक ठेकेदार से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सतर्कता टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) इंदु सिद्धार्थ ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पीडब्लूडी के...

मुजफ्फरनगर: लोक निर्माण विभाग (पीडब्लूडी) के एक कार्यकारी अभियंता और एक लिपिक को एक ठेकेदार से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सतर्कता टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक (सतर्कता) इंदु सिद्धार्थ ने सोमवार को यहां पत्रकारों को बताया कि पीडब्लूडी के कार्यकारी अभियंता नीरज सिंह और लिपिक अजय कुमार को एक ठेकेदार से एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए सतर्कता टीम द्वारा सोमवार को गिरफ्तार किया गया।

उन्होंने बताया कि ठेकेदार देवव्रत तोमर ने शिकायत की थी कि इन अधिकारियों ने उनसे दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी। उन्होंने बताया कि सतर्कता टीम ने इनके कार्यालय पर दबिश देकर एक लाख रुपये रिश्वत लेते हुए इन्हें रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि इन अधिकारियों ने सड़क मरम्मत के काम का ठेका देने के लिए दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी जिसमें पहली किस्त में एक लाख रुपये देने को कहा था। पुलिस ने आरोपी नीरज सिंह और अजय कुमार के खिलाफ भ्रष्टाचार रोधी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

ये भी पढ़ें:-UP में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक! सपा MLA  ने CM योगी से परीक्षा निरस्त कर जांच की उठाई मांग

Jaunpur News, (जावेद अहमद): उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा हुए अभी 2 दिन भी नहीं हुए हैं, अब इसे निरस्त कर जांच करने की मांग उठने लगी है। ये मांग किसी और ने नहीं बल्कि अखिलेश यादव के विधायक पंकज पटेल ने उठाई है। पंकज पटेल जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर से सपा विधायक हैं।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!