UP में सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक! सपा MLA  ने CM योगी से परीक्षा निरस्त कर जांच की उठाई मांग

Edited By Mamta Yadav,Updated: 19 Feb, 2024 04:39 PM

sp mla raised demand from cm for cancellation of examination

उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा हुए अभी 2 दिन भी नहीं हुए हैं, अब इसे निरस्त कर जांच करने की मांग उठने लगी है। ये मांग किसी और ने नहीं बल्कि अखिलेश यादव के विधायक पंकज पटेल ने उठाई है। पंकज पटेल जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर से सपा विधायक हैं।

Jaunpur News, (जावेद अहमद): उत्तर प्रदेश में पुलिस भर्ती परीक्षा हुए अभी 2 दिन भी नहीं हुए हैं, अब इसे निरस्त कर जांच करने की मांग उठने लगी है। ये मांग किसी और ने नहीं बल्कि अखिलेश यादव के विधायक पंकज पटेल ने उठाई है। पंकज पटेल जौनपुर के मुंगराबादशाहपुर से सपा विधायक हैं।
PunjabKesari
अब परीक्षा होने के बाद इसमें आया  नया मोड़
बता दें कि बीते 17 और 18 फरवरी को चार पारियों में पुलिस भर्ती परीक्षा कराई गई थी। इसमें करीब 48 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। शासन ने सकुशल परीक्षा कराए जाने का दावा भी किया। पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल करने या ऐसा करने की योजना बनाने के आरोप में 15 फरवरी से अब तक कुल 244 मुन्ना भाई को गिरफ्तार किया गया अथवा हिरासत में लिया गया है। जौनपुर में तो 5 जालसाज़ पकड़े गए थे। अब परीक्षा होने के बाद इसमें नया मोड़ आ गया है।
PunjabKesari
लोगों को रात में ही सारे प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए
सपा विधायक पंकज पटेल इस परीक्षा से संतुष्ट नजर नहीं आ रहे हैं। उनका साफ कहना है कि परीक्षा कराए जाने में जमकर धांधली हुई है। परीक्षा शुरू होने से पहले ही लोगों के मोबाइल पर प्रश्न पत्र आ गए थे। लोगों को रात में ही सारे प्रश्नों के उत्तर रटवाए गए थे। मुख्यमंत्री से मांग की गई है की परीक्षा को निरस्त करते हुए पूरे प्रकार की जांच कराई जाए। जो साक्ष्य उपलब्ध हैं उन्हें भी इकट्ठा किया जाए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!