Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 03 Jun, 2020 09:17 PM

उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपद इसकी जद में आ गए हैं। प्रदेश के नोएडा, आगरा, कानपुर व मेरठ में इसका कहर लगातार...
आगराः उत्तर प्रदेश में खतरनाक कोरोना वायरस तेजी से अपना पांव पसारता जा रहा है। प्रदेश के लगभग सभी जनपद इसकी जद में आ गए हैं। प्रदेश के नोएडा, आगरा, कानपुर व मेरठ में इसका कहर लगातार जारी है। वहीं ताजनगरी आगरा में बीते 24 घंटे में 8 नए मामले सामने आए हैं।
बता दें कि इसके साथ ही जिले में कुल कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 924 हो गई है। वहीं कोरोना की चपेट में आकर अबतक 44 लोगों की मौत हो गई है। राहत की बात यह है कि जिले में अब तक 799 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके साथ ही प्रशासन कंटेनमेंट जोन पर सख्त निगरानी रख रहा है। अब तक 13 हजार 976 लोगों की कोरोना जांच जिले में हो चुकी है।