Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 05 Jul, 2021 11:31 AM

उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी दल अपनी पृष्ठभूमि को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी बीच तैयारियों में जुटी कांग्रेस
मथुरा: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी बढ़ती जा रही है। ऐसे में सभी दल अपनी पृष्ठभूमि को मजबूत करने में लगे हुए हैं। इसी बीच तैयारियों में जुटी कांग्रेस द्वारा कानपुर एवं आगरा मण्डलों के सभी जिलों के ब्लॉक स्तरीय पदाधिकारियों के प्रशिक्षण के लिए वृन्दावन में आयोजित दो दिवसीय शिविर में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस की अध्यक्ष प्रीति तिवारी एक नेता पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए कार्यक्रम को छोड़कर चली गईं।
वहीं कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मनाने के काफी प्रयास किए, परंतु वह रुकी नहीं और मीडिया के समक्ष कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष पर अभद्रता का आरोप लगाते हुए चली गईं। तिवारी ने कहा, ‘‘जब उन्होंने कार्यक्रम स्थल पर प्रवेश किया तो उस समय पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी का वर्चुअल संबोधन चल रहा था। उसी समय प्रवेश के दौरान पार्टी के उपाध्यक्ष योगेश दीक्षित ने मेरा कंधा पकड़कर प्रवेश करने से रोक दिया। उस समय उनके साथ प्रदेश सचिव योगेश तालान व एक अन्य नेता भी मौजूद थे।'' उन्होंने कहा, ‘‘मुझे कार्यक्रम स्थल पर आने में देर हो गई थी और उस समय प्रियंका गांधी का संबोधन चल रहा था, इसलिए वे इंतजार करने के लिए भी कह सकते थे, लेकिन हॉल में प्रवेश करने से रोकने के लिए उन्हें मुझे छूने की जरूरत नहीं थी।''