Edited By Pooja Gill,Updated: 22 Mar, 2025 02:48 PM

Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (23 मार्च) को कानपुर दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे...
Kanpur News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार (23 मार्च) को कानपुर दौरे पर रहेंगे। सीएम यहां पर कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंशियल सुइट निर्माण को देखने जाएंगे। सीएम के आगमन को देखते हुए सभी तैयारियां कर ली गई है। उनकी सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए है।
इन कार्यक्रमों में शामिल होंगे योगी
जानकारी के मुताबिक, सीएम योगी कल रविवार को शहर में कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। सबसे पहले वह चुन्नीगंज में मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण करेंगे। इसके बाद सर्किट हाउस स्थित प्रेसीडेंशियल सुइट निर्माण को देखने जाएंगे। फिर सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में मंडलीय समीक्षा बैठक में मंधना-अनवरगंज एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, यातायात, जयपुरिया व दादा नगर क्रॉसिंग ओवरब्रिज समेत दूसरी योजनाओं पर चर्चा करेंगे। वहीं, शहर में गंगा रिवर फ्रंट, उसे बिठूर के परियर पुल तक गंगा पथ के रूप में जोड़ने पर भी चर्चा हो सकती है। इस मौके पर सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद रहेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री बिठूर महोत्सव में के समापन समारोह में हिस्सा लेंगे।
मिनट टू मिनट कार्यक्रम....
.सुबह 11ः00 बजे मुख्यमंत्री पुलिस लाइन स्थित हेलीपैड पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे।
.सुबह 11 :30 बजे चुन्नीगंज मेट्रो स्टेशन और कन्वेंशन सेंटर का निरीक्षण शुरू करेंगे
.12:00 बजे सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में जनप्रतिनिधियों व अफसरों के साथ बैठक में विकास कार्यों, कानून-व्यवस्था की समीक्षा बैठक
.अपराह्न 2:00 बजे: नवीन सभागार से निकल कर पुलिस लाइन हेलीपैड से हेलीकॉप्टर से बिठूर महोत्सव के लिए रवाना होंगे
.3:30 बजे बिठूर महोत्सव में संबोधन, प्रदर्शनी व कलाकारों की प्रस्तुतियों का अवलोकन। फिर हेलीकॉप्टर से बिठूर से रवाना होंगे।