Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Dec, 2025 02:11 PM

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात मूर्तिकार राम वी सुतार (Ram Sutar) के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान मूर्तिकार, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के...
लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रख्यात मूर्तिकार राम वी सुतार (Ram Sutar) के निधन पर बृहस्पतिवार को शोक व्यक्त किया। योगी आदित्यनाथ ने ‘एक्स' पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘महान मूर्तिकार, विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के शिल्पकार राम. वी. सुतार का निधन अत्यंत दुःखद एवं कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।''
मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘ उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि! प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत पुण्यात्मा को सद्गति एवं शोकाकुल परिजनों को यह अथाह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति!'' 'स्टैच्यू ऑफ यूनिटी' के शिल्पकार राम सुतार का बुधवार देर रात नोएडा स्थित उनके आवास पर निधन हो गया। वह 100 वर्ष के थे और वृद्धावस्था संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे।
यह भी पढ़ें : धर्मेंद्र के निधन के 21 दिन बाद पहली बार साथ दिखीं प्रकाश कौर और हेमा मालिनी! दोनों पत्नियों के बीच ये क्या हुआ?
UP Desk : बॉलीवुड के ‘हीमैन’ धर्मेंद्र के निधन के 21 दिन बाद देओल परिवार ने एक ऐसा भावुक और ऐतिहासिक पल देखा, जिसने हर किसी की आंखें नम कर दीं। इस दौरान धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर और दूसरी पत्नी हेमा मालिनी पहली बार एक साथ सार्वजनिक रूप से नजर आईं। दोनों के बीच दिखा सम्मान और समर्पण लोगों के दिलों को छू गया .... पढ़ें पूरी खबर....