रामचरितमानस के अपमान पर CM योगी ने अखिलेश को लिया आड़े हाथों, कहा- 'विरासत में सत्ता मिल सकती है, बुद्धि नहीं'

Edited By Imran,Updated: 25 Feb, 2023 01:29 PM

cm yogi slams akhilesh for insulting ramcharitmanas

विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव रामचरितमानस विवाद पर कन्नी काटते नजर आए, लेकिन नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने आज इस मामले को लेकर सपा को घेरते नजर आए।  उन्होंने कहा कि अवधी और बुंदेलखंडी के लिखे शब्द 'ताड़ना' और 'शुद्र' का गलत मतलब निकाला...

लखनऊ: विधानसभा सत्र में नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव रामचरितमानस विवाद पर कन्नी काटते नजर आए, लेकिन नेता सदन योगी आदित्यनाथ ने आज इस मामले को लेकर सपा को घेरते नजर आए।  उन्होंने कहा कि अवधी और बुंदेलखंडी के लिखे शब्द 'ताड़ना' और 'शुद्र' का गलत मतलब निकाला गया। शुद्र का मतलब श्रमिक से और ताड़ना का अर्थ देखना होता है। तुलसीदास के रामचरितमानस को कुछ लोगो ने फाड़ने का काम किया, यही घटना अगर किसी दूसरे मजहब के साथ हुई होती तो,देखते क्या होता।

योगी ने कहा कि धार्मिक ग्रंथ रामचरितमानस तुलसीदास ने जिस कालखंड में लिखा। उसमें उन्होंने एक ग्रंथ से समाज को जोड़ दिया। मगर आज कुछ लोगों ने रामचरितमानस को फाड़ने का प्रयास किया। जिसकी मर्जी आए, हिंदुओं का अपमान कर दे। मैं मॉरिशियस में प्रवासी भारतीय के आयोजन में गया। मैंने उनसे पूछा कि क्या आपके पास कोई धरोहर है, उन्होंने रामचरितमानस को दिखाया। मैंने पूछा कि आपको पढ़ना आता है? उन्होंने कहा कि हम पढ़ना नहीं जानते, लेकिन यही हमारी विरासत है। हम जानते है कि रामचरितमानस अवधी में रची गई। क्या उसके शब्दों का सही मतलब भी इन्हें (सपा) पता है।

यह भी पढें:- विधानसभा में विपक्ष पर गरजे योगी, कहा- माफिया कोई भी हो मिट्टी में मिला दूंगा... अखिलेश ने भाषा पर जताई आपत्ति

इस दौरान सीएम योगी ने सपा को इशारा करते हुए कहा कि आप लोग चोरी और सीना चोरी करने का काम कर रहे है। उन्होंने कहा कि एक बड़े विचारक ने कहा था कि शक्ति देना आसान है, लेकिन बुद्धि देना आसान नहीं। इसको सरल भाषा में कहूं कि विरासत में सत्ता तो मिल सकती है, लेकिन बुद्धि नहीं मिल सकती है।


 

Related Story

Trending Topics

India

286/10

49.4

Australia

352/7

50.0

Australia win by 66 runs

RR 5.79
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!