Edited By Ramkesh,Updated: 11 Dec, 2025 01:55 PM

सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा नौकरी को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान नौकरियां योग्यता से नहीं, बल्कि सौदेबाजी और भाई-भतीजावाद के आधार पर दी जाती थीं।
लखनऊ: सपा प्रमुख अखिलेश यादव द्वारा नौकरी को लेकर किए गए ट्वीट पर प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कड़ा पलटवार किया है। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा सरकार के दौरान नौकरियां योग्यता से नहीं, बल्कि सौदेबाजी और भाई-भतीजावाद के आधार पर दी जाती थीं। वहीं उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में बीते साढ़े आठ वर्षों में ढाई करोड़ से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए गए हैं, जिनमें साढ़े आठ लाख सरकारी नौकरियां शामिल हैं।
सपा सरकार में नौकरी के दलाल खुलेआम घूमते थे
मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि सपा शासन में “भाई-भतीजों की वसूली टीम” निकलती थी और लखनऊ के होटल नौकरी के दलालों से भरे रहते थे। उनका कहना है कि उस समय बच्चा पढ़ाई करता था और पिता प्लॉट बेचकर लखनऊ में मंत्री को घूस देने आता था। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा कार्यकाल में विधान सभा के पास नौकरी के दलाल खुलेआम घूमते थे।
निजी और MSME सेक्टर में 2 करोड़ से अधिक रोजगार दिए
उन्होंने दावा किया कि योगी सरकार में हालात पूरी तरह बदल चुके हैं। निजी और MSME सेक्टर में 2 करोड़ से अधिक रोजगार दिए गए। साढ़े 8 वर्ष में 8.5 लाख सरकारी नौकरियां दी गईं। बेरोजगारी दर 19% से घटकर 2.9% रह गई है। बेसिक शिक्षा, गृह, पुलिस समेत सभी विभागों में पारदर्शी भर्ती हुई है।
भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसी
अग्रवाल ने कहा कि आज नौकरी की तैयारी करने वाले युवक को पता है कि उसे नौकरी “काबिलियत” से मिलेगी, “भ्रष्टाचार” से नहीं। उन्होंने दावा किया कि भाजपा सरकार ने भ्रष्टाचार पर नकेल कसते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह पारदर्शी बनाया है।