लखनऊ एयरपोर्ट पर यात्री के पास मिली कारतूस: रियाद जाने की तैयारी में था बहराइच का शोएब, चेकिंग में पकड़ाया, FIR

Edited By Mamta Yadav,Updated: 15 Sep, 2024 12:23 AM

cartridges found with a passenger at lucknow airport shoaib of bahraich

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस मिला है। यात्री के पास से कारतूस मिलने से सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। वो बहराइच से रियाद जाने की तैयारी में था।...

Lucknow News, (अनिल कुमार सैनी): उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित चौधरी चरण सिंह अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर शनिवार को चेकिंग के दौरान एक यात्री के बैग से कारतूस मिला है। यात्री के पास से कारतूस मिलने से सुरक्षा कर्मियों में हड़कंप मच गया। वो बहराइच से रियाद जाने की तैयारी में था। सरोजनी नगर थाने में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है।
PunjabKesari
बता दें कि जिस व्यक्ति के पास कारतूस मिली है वो बहराइच का रहने वाला है और उसका नाम शोएब अहमद है। कारतूस मिलने पर जब पुलिस ने उससे कारतूस संबंधित कागज मांगे तो वो कागज नहीं दिखा पाया। वो सऊदी अरब एयरलाइंस से सुबह 10:30 बजे रियाद जाने के लिए लखनऊ एयरपोर्ट पहुंचा था। कारतूस की जानकारी मिलते ही एयरपोर्ट पर मौजूद पुलिस ने उसे सरोजिनी नगर पुलिस को सुपुर्द कर दिया, जिसके बाद पुलिस उसे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

इस मामले में सरोजनी नगर पुलिस ने मुकदमा भी दर्ज कर दिया है। पुलिस शोएब से उसका कारतूस ले जाने के पीछे का मकसद उससे जानना चाह रही है कि आखिर वो ये कारतूस क्यों और किस मकसद से ले जा रहा था।

 

Related Story

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!