Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 15 Dec, 2021 03:08 PM

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सांड का आतंक सामने आया है, जहां बौखलाया सांड ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ बेहद नाराजगी है।
लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक सांड का आतंक सामने आया है, जहां बौखलाया सांड ने एक बुजुर्ग किसान पर हमला कर उसकी जान ले ली। इस घटना के बाद ग्रामीणों में पुलिस प्रशासन के खिलाफ बेहद नाराजगी है।

मामला जिले के मलिहाबाद क्षेत्र के बहेलिया गांव की है, यहा बुधवार सुबह एक किसान शिवगुलाम यादव (65) रोज की तरह बुधवार सुबह अपने खेत की तरफ नित्य क्रिया करने के बाद खेत की रखवाली करने के लिए गए थे, जहां गेहूं और सरसों की फसल को एक सांड चर रहा था। उन्होंने अपनी फसल बचाने के लिए सांड को भगाने की कोशिश की, लेकिन सांड ने पलटकर किसान पर हमला कर दिया। सांड ने सिंह मार-मारकर किसान को मार डाला। उनकी चीख पुकार सुनकर आसपास के खेत में काम कर रहे लोग दौड़कर उन्हें बचाने पहुंचे, जहां उन्हें गंभीर हालत में देख पास के अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी अन्य किसानों ने परिजनों सहित पुलिस को दी।
वहीं, गांव वालों का आरोप है कि पुलिस-प्रशासन से कई बार शिकायत करने के बाद भी आवारा जानवरों पर अंकुश लगाने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं। जबकि गांव में गौशाला बनी है, इसके बाद भी उन्हें वहां नहीं रखा जा रहा है।