'पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बिना वोटिंग' फर्जी वोटिंग के डर से BJP ने चुनाव आयोग से की शिकायत

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 14 Feb, 2022 04:23 PM

bjp complains to election commission for fear of voting without identity

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बगैर मतदान की इजाजत देने का आरोप लगाते हुये चुनाव आयोग से गुहार लगायी है कि इससे...

लखनऊ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किए बगैर मतदान की इजाजत देने का आरोप लगाते हुये चुनाव आयोग से गुहार लगायी है कि इससे फर्जी मतदान की संभावनाओं को बल मिलेगा। पार्टी के प्रदेश चुनाव प्रबंधन प्रभारी जेपीएस राठौर ने सोमवार को सूबे के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर कहा है कि आज के मतदान में पर्दानशीं महिलाओं की पहचान किये बिना ही मतदान कराया जा रहा है जिसके कारण बहुत ज्यादा फर्जी मतदान हो रहा है। प्रत्येक पोलिंग पर महिला पुलिस कर्मी अथवा कर्मचारी की नियुक्ति पर्दानशी महिला मतदाताओं की पहचान सुनिश्चित करने के लिये और निष्पक्ष मतदान के लिये जरूरी है।

उन्होंने कहा कि भाजपा पहले भी देश के मुख्य निर्वाचन आयुक्त से यह आग्रह कर चुकी है। पर्दानशी महिलाओं की पहचान किये बगैर उन्हे मतदान से तुरंत रोका जाये तथा पहचान सुनिश्चित करने के बाद ही मतदान की इजाजत दी जाये ताकि फर्जी मतदान रोका जा सके। गौरतलब है कि नौ जिलों की 55 विधानसभा सीटों के लिए आज वोट डाले जा रहे हैं। इनमें से लगभग 25 सीटों पर मुस्लिम मतदाता और 20 से अधिक सीटों पर दलित मतदाता हार जीत का फैसला करते हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!