Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Dec, 2025 02:36 PM

केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों के बाद राज्य की राजनीतिक तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की ऐतिहासिक जीत ने कांग्रेस नीत यूडीएफ को करारा झटका दिया। इसी बीच चुनावी हार से जुड़ी एक...
Political News : केरल में स्थानीय निकाय चुनावों के नतीजों के बाद राज्य की राजनीतिक तस्वीर में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। तिरुवनंतपुरम नगर निगम में भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए की ऐतिहासिक जीत ने कांग्रेस नीत यूडीएफ को करारा झटका दिया। इसी बीच चुनावी हार से जुड़ी एक बेहद दुखद घटना ने राज्य को झकझोर कर रख दिया है।
चुनावी हार के तनाव में दे दी जान
अरुविक्करा ग्राम पंचायत के मनंबूर वार्ड से कांग्रेस-यूडीएफ उम्मीदवार विजयकुमारन नायर चुनाव परिणाम आने के बाद गहरे मानसिक तनाव में आ गए थे। परिजनों के अनुसार, शनिवार को परिणाम घोषित होने के बाद उन्होंने आत्महत्या का प्रयास किया। परिजन उन्हें तुरंत एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां कई दिनों तक इलाज चला, लेकिन मंगलवार सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस के मुताबिक, विजयकुमारन नायर वार्ड में तीसरे स्थान पर रहे थे। उन्हें कुल 149 वोट मिले थे, जबकि भाजपा उम्मीदवार ने जीत दर्ज की। शुरुआती जांच में चुनावी हार से उपजा मानसिक दबाव इस घटना का कारण माना जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें : देश ने खोया महान शिल्पकार! 'Statue of Unity' को दिया था आकार, Ram Sutar के निधन पर CM Yogi ने जताया दुख, कहा- ये अपूरणीय क्षति
तिरुवनंतपुरम नगर निगम में एनडीए की ऐतिहासिक जीत
नगर निगम के 101 वार्डों में से एनडीए ने 50 सीटों पर जीत हासिल कर बहुमत के करीब पहुंच गया। वहीं, एलडीएफ को 29 और यूडीएफ को 19 सीटें मिलीं, जबकि दो सीटें निर्दलीय उम्मीदवारों के खाते में गईं। यह जीत एनडीए के लिए ऐतिहासिक मानी जा रही है, क्योंकि पहली बार उसे तिरुवनंतपुरम नगर निगम पर नियंत्रण मिला है और चार दशकों से चला आ रहा वाम दलों का दबदबा टूटा है।
राज्य स्तर पर यूडीएफ का प्रदर्शन बेहतर
हालांकि, पूरे राज्य में यूडीएफ का प्रदर्शन अपेक्षाकृत मजबूत रहा। 941 ग्राम पंचायतों में से यूडीएफ ने 505 पर जीत दर्ज की। इसके अलावा 152 ब्लॉक पंचायतों में से 79, 14 जिला पंचायतों में से 7, 87 नगरपालिकाओं में से 54 और 6 नगर निगमों में से 4 पर यूडीएफ को सफलता मिली। एलडीएफ दूसरे और एनडीए तीसरे स्थान पर रहा। इस चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई और तीन वार्डों में जीत हासिल की, जिनमें सभी विजेता महिला उम्मीदवार रहीं।
चुनावी नतीजों और कांग्रेस उम्मीदवार की मौत की घटना ने केरल में राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर गहन बहस छेड़ दी है। जीत-हार के दबाव और उससे जुड़े मानसिक प्रभावों को लेकर राज्यभर में अब गंभीर चर्चा हो रही है।