Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 24 Jan, 2022 04:17 PM

यूपी के बाराबंकी में बड़ा बस हादसा हो गया है, जहां यूपी परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी और इस हादसे में बस में 2 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 18 यात्री घायल...
बाराबंकी: यूपी के बाराबंकी में बड़ा बस हादसा हो गया है, जहां यूपी परिवहन निगम की बस अनियंत्रित होकर खाई में गिर गयी और इस हादसे में बस में 2 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 18 यात्री घायल हैं।
हादसे की शिकार बस गोंडा डिपो की है, जो कि बहराइच से लखनऊ की तरफ जा रही थी. इस बीच बाराबंकी के रामनगर थाना क्षेत्र के चौका घाट क्रॉसिंग के पास हादसे का शिकार हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस ने कई घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया है, जिसमें से कुछ की हालत नाजुक है।
पुलिस के मुताबिक, रोडवेज बस में कुल 24 यात्री थे, जिनमें से 18 लोगों को जिला अस्पताल रेफर किया गया है। वहीं, इस हादसे में अब तक 2 लोगों की मौत हुई है।