बाराबंकी- कब्रिस्तान में लगी भीषण आग, रेंदुआ पल्हरी में 20 फीट ऊंची लपटें, मौके पर पहुंची फायर बिग्रेड की टीम

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Apr, 2025 02:09 AM

barabanki huge fire in the cemetery 20 feet high flames in rendua palhari

बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के माती चौकी अंतर्गत रेंदुआ पल्हरी गांव में एक बड़ी घटना सामने आई। रविवार शाम करीब 7:30 बजे यहां स्थित कब्रिस्तान में अचानक आग लग गई।

Barabanki News, (अर्जुन सिंह): बाराबंकी जिले के देवा थाना क्षेत्र के माती चौकी अंतर्गत रेंदुआ पल्हरी गांव में एक बड़ी घटना सामने आई। रविवार शाम करीब 7:30 बजे यहां स्थित कब्रिस्तान में अचानक आग लग गई।

कब्रिस्तान में लगे बांस के पेड़ों में अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग की लपटें करीब 20 फीट तक पहुंच गईं। ये लपटें पास में लगे बिजली के खंभों से भी ऊपर जा रही थीं।

आग की भयावह स्थिति को देखकर स्थानीय लोग घबरा गए। उन्होंने तुरंत बाराबंकी फायर ब्रिगेड को सूचना दी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। दमकलकर्मी आग को काबू में करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Mumbai Indians

Royal Challengers Bangalore

196/4

17.4

Royal Challengers Bengaluru are 196 for 4 with 2.2 overs left

RR 11.26
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!