Edited By Anil Kapoor,Updated: 07 Sep, 2025 07:49 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप और हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अनुज रावत के रूप में हुई है, जो पहले से ही कई संगीन मामलों में वांछित......
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोमती नगर थाना क्षेत्र में एक महिला से रेप और हत्या के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी की पहचान अनुज रावत के रूप में हुई है, जो पहले से ही कई संगीन मामलों में वांछित था।
पुलिस से मुठभेड़, आरोपी ने की फायरिंग
बताया जा रहा है कि शनिवार को जब पुलिस अनुज रावत को पकड़ने गई, तो उसने पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें आरोपी गोली लगने से घायल हो गया। इसके बाद उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया और इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
45 साल की महिला से रेप और हत्या का था आरोप
अनुज रावत पर आरोप है कि उसने 45 वर्षीय महिला के साथ बलात्कार करने के बाद उसकी हत्या कर दी थी। यह वारदात गोमती नगर इलाके में हुई थी और इसकी जांच में पुलिस को अनुज के खिलाफ पुख्ता सबूत मिले थे।
आरोपी के खिलाफ पहले से दर्ज हैं कई केस
पुलिस के मुताबिक, अनुज रावत के खिलाफ पहले से भी रेप, हत्या और अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं। उसे एक खतरनाक अपराधी माना जा रहा था, जिसकी तलाश पुलिस काफी समय से कर रही थी।
तमंचा बरामद, पूछताछ जारी
मुठभेड़ के बाद पुलिस ने आरोपी के पास से एक तमंचा बरामद किया है। फिलहाल उसे अस्पताल में इलाज के दौरान निगरानी में रखा गया है और पुलिस उससे मामले को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस की अपील और अगली कार्रवाई
पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह कानूनी प्रक्रिया के तहत की गई है और मामले की गहन जांच जारी है। अनुज रावत से पूछताछ के बाद यह भी पता लगाया जा रहा है कि उसके साथ कोई और सहयोगी तो नहीं था।