मथुरा में अजीबो-गरीब शादी! फेरे के दो घंटे बाद ही टूट गया रिश्ता, दूल्हे की पिटाई... फिर 2 लाख में हुआ ‘डिवोर्स ऑन द स्पॉट’

Edited By Mamta Yadav,Updated: 04 Nov, 2025 05:44 PM

a bizarre wedding in mathura the marriage ended just two hours after the weddin

उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज दो घंटे बाद ही रिश्ता टूट गया। मामला इतना बिगड़ा कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए, और फिर दो लाख रुपये लेकर समझौता किया गया।

Mathura News: उत्तर प्रदेश के मथुरा में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां शादी के महज दो घंटे बाद ही रिश्ता टूट गया। मामला इतना बिगड़ा कि दुल्हन पक्ष ने दूल्हे की पिटाई कर कपड़े फाड़ दिए, और फिर दो लाख रुपये लेकर समझौता किया गया।
PunjabKesari
ऑनलाइन रिश्ता, ऑफलाइन विवाद
जानकारी के मुताबिक, यह रिश्ता ‘Shaadi.com’ वेबसाइट के ज़रिए तय हुआ था। दूल्हा अंकित वर्मा, मूल रूप से कानपुर निवासी है, जो फिलहाल मथुरा के गली सुनारान इलाके में किराए के मकान में रहता है। दुल्हन पक्ष पिछले चार दिनों से मथुरा में शादी की तैयारियों में व्यस्त था। फेरे पूरे होने के बाद जब दुल्हन को जेवर पहनाने की बारी आई, तो विवाद शुरू हो गया। आरोप है कि दूल्हे पक्ष ने वादा किए गए जेवर नहीं दिए, जिससे माहौल गर्म हो गया।

“झूठे वादे किए”… दुल्हन पक्ष का आरोप
दुल्हन के परिवार का कहना है कि अंकित वर्मा ने शादी से पहले खुद का मकान और अच्छी नौकरी होने की बात कही थी, जो बाद में झूठ निकली। जब दुल्हन पक्ष ने सवाल किया, तो दोनों परिवारों में कहासुनी बढ़ गई और मामला हिंसा तक पहुंच गया। दुल्हन पक्ष ने दूल्हे को बंधक बना लिया, कपड़े फाड़ दिए, और गेस्ट हाउस में हंगामा मचा दिया।

गेस्ट हाउस में रातभर ड्रामा
गेस्ट हाउस मालिक के अनुसार, बुकिंग दूल्हे ने ही कराई थी, लेकिन झगड़ा शायद किसी और स्थान से शुरू होकर वहीं पहुंचा। रातभर पुलिस बुलाने की चर्चा होती रही, मगर दोनों पक्षों ने आपसी समझौते से मामला निपटाने का फैसला लिया।

दो लाख में हुआ ‘डिवोर्स ऑन द स्पॉट’
दूल्हे के बहनोइयों ने हालात संभालने की कोशिश की और अंततः दो लाख रुपये नकद देकर समझौता किया गया। इसके साथ ही शादी के दो घंटे बाद ही रिश्ता खत्म हो गया। गेस्ट हाउस मालिक के मुताबिक, सुबह तक दुल्हन पक्ष वहां से रवाना हो गया था।

मामला शांत, लेकिन सवाल बरकरार
इस घटना ने समाज में ऑनलाइन शादियों की विश्वसनीयता और विवाहिक वादों की सच्चाई पर नए सवाल खड़े कर दिए हैं। सात फेरे भले पूरे हो गए हों, पर रिश्ता कुछ घंटों में ही टूट गया,  एक ‘फ्लैश मैरिज’ जो विवाद में खत्म हो गई।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!