Edited By Ramkesh,Updated: 20 May, 2021 07:58 PM

उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में 6 लोग झुलस गए। आनन-फानन में लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को...
सोनभद्र: उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले में आकाशीय बिजली की चपेट में 6 लोग झुलस गए। आनन-फानन में लोगों ने मामले की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी को जिला अस्पताल पहुंचा जहां पर डॉक्टरों ने तीन को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शवों को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक मामला सोनभद्र जिले के बभनी थाना क्षेत्र की घटना बताई जा रही है। जहां पर आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई जिसमें एक 8 वर्षीय बच्ची भी शामिल है। फिलहाल पुलिस ने शव को विधिक कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मौके पर पहुंचे एसडीएम में लोगों को स्वत्ना देते हुए कहा कि मृतकों के परिजनों को हर संभव सरकार की तरफ से मुआवजा दिया जएगा।