यूपी के इस जिले में एक सप्ताह में मिले 1467 नए मरीज, अब तक 11 की हो चुकी है मौत

Edited By Anil Kapoor,Updated: 21 Apr, 2021 04:08 PM

1467 new patients a week in auraiya 11 died

उत्तर प्रदेश के औरैया में कोरोना संक्रमण जहर की तरह फैल रहा है, जिससे पिछले एक सप्ताह में जिले में 1467 नए मरीज निकले वहीं 11 मरीजों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले एक सप्ताह में 1467 कोरोना पॉजिटिव...

औरैया: उत्तर प्रदेश के औरैया में कोरोना संक्रमण जहर की तरह फैल रहा है, जिससे पिछले एक सप्ताह में जिले में 1467 नए मरीज निकले वहीं 11 मरीजों की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों से बुधवार को मिली जानकारी के अनुसार जिले में पिछले एक सप्ताह में 1467 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं।

जानकारी मुताबिक आज निकले 320 नए मरीजों को मिलाकर जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 1616 हो गई है। एक सप्ताह में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 238 है, जबकि 11 संक्रमित मरीजों की मौत भी हो गई है। जिले में एक सप्ताह में 13225 लोगों के सैम्पल लिए गए। एक सप्ताह में संक्रमित निकले वाले प्रमुख लोगों में कृषि राज्यमंत्री, सदर विधायक, सदर उपजिलाधिकारी, तहसीलदार बिधूना, खंड विकास अधिकारी बिधूना समेत कई चिकित्सक व कर्मचारी शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि अब तक कुल 147047 लोगों के सैंम्पल लिए गए जिसमें 142853 की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 1367 सैम्पल प्रतीक्षारत हैं। बताया कि अब तक जिले में मिले कुल 5514 मरीजों में 3838 ठीक हो चुके जबकि 60 मरीजों की दु:खद मौत हो चुकी है। एक्टिव मरीजों की संख्या 1616 है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!