Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Feb, 2025 01:25 PM
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक संपन्न परिवार के बेटे ने अपनी शादी को बेहद सादगी और पुरानी परंपरा के अनुसार रचाया। इस वीडियो में दिखाया गया कि बेटे ने अपने किसान पिता...
Hamirpur News: उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से एक अनोखी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक संपन्न परिवार के बेटे ने अपनी शादी को बेहद सादगी और पुरानी परंपरा के अनुसार रचाया। इस वीडियो में दिखाया गया कि बेटे ने अपने किसान पिता की इच्छा पूरी करने के लिए मंडप में सात फेरे लेने के बाद लग्जरी कार की जगह बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई कराई।
शादी के दौरान क्या हुआ?
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के राजीव उर्फ राजू द्विवेदी, जो 55 बीघे जमीन के काश्तकार हैं, ने अपने बेटे विवेक उर्फ राजा द्विवेदी की शादी महोबा जिले के सूपा गांव की रोहिणी से तय की थी। शादी का आयोजन राठ कस्बे के गेस्टहाउस में किया गया, जहां बैंड-बाजे के साथ बारात आई और दूल्हे ने दुल्हन के साथ सात फेरे लिए।
विवेक ने लग्जरी कार की बजाय बैलगाड़ी से जताई विदाई की इच्छा
विदाई के समय, जब दूल्हे विवेक ने अपने पिता की इच्छा के बारे में बताया, तो उसने कहा कि वह दुल्हन की विदाई बैलगाड़ी से ही कराएगा, क्योंकि यह उसके पिता की पुरानी परंपरा है। दूल्हे की यह बात सुनकर दुल्हन पक्ष के लोग चौंक गए, लेकिन फिर भी उन्होंने राठ के टोला गांव से बैलगाड़ी का इंतजाम किया। बैलगाड़ी को खूबसूरती से सजाया गया और दुल्हन को इसमें बैठाया गया।
बैलगाड़ी में दुल्हन की विदाई
विदाई के समय बैलगाड़ी में बैठाकर दुल्हन को विदा किया गया और दूल्हा खुद बैलगाड़ी को हांकते हुए अपने घर तक पहुंचा। बैलगाड़ी से दुल्हन की विदाई का यह दृश्य देख गांव के लोग हैरान रह गए।
परिवार और पड़ोसियों ने किया जोरदार स्वागत
जब बैलगाड़ी दूल्हे के घर पहुंची, तो परिवार और पड़ोसियों ने उनका जोरदार स्वागत किया। फूलों की बारिश कर दोनों का खुशी-खुशी स्वागत किया गया। दूल्हे राजा द्विवेदी ने बताया कि यह सब उनके पिता की इच्छा का सम्मान करने के लिए किया गया।
बीटीसी की पढ़ाई कर रही है दुल्हन
दुल्हन रोहिणी, जो बीटीसी की पढ़ाई कर रही हैं, भी इस अनोखी विदाई से बेहद खुश थीं और उनकी आंखों में आंसू थे। इस अनोखी और सादगी से भरी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग इस शादी की सादगी और पारंपरिकता की सराहना कर रहे हैं।