Edited By Anil Kapoor,Updated: 13 Jul, 2025 07:34 AM

Prayagraj News: कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर रात के अंधेरे में एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देख रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जब पूछताछ की तो जो खुलासा हुआ, वो चौंकाने वाला था। युवक हरियाणा से बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था और...
Prayagraj News: कानपुर के गोविंदपुरी रेलवे स्टेशन पर रात के अंधेरे में एक युवक को संदिग्ध हालत में घूमते देख रेलवे सुरक्षा बल (RPF) ने जब पूछताछ की तो जो खुलासा हुआ, वो चौंकाने वाला था। युवक हरियाणा से बिहार जाने के लिए ट्रेन का इंतजार कर रहा था और उसके पास भारी मात्रा में अवैध शराब मिली।
कैसे पकड़ा गया युवक?
आरपीएफ उप निरीक्षक धीरेंद्र प्रताप सिंह अपने सहयोगी स्टाफ के साथ 12:20 बजे रात को गोविंदपुरी स्टेशन के पास नया पुल के नीचे गश्त कर रहे थे। तभी उन्होंने देखा कि एक युवक दोनों हाथों में झोला और पीठ पर बैग लेकर रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे प्लेटफॉर्म नंबर 1 की ओर जा रहा था। संदेह होने पर उसे रोका गया और पूछताछ की गई। शुरुआत में युवक ने गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन जब सख्ती से पूछा गया तो उसने सच्चाई कबूल कर ली।
क्या निकला बैग से?
युवक ने बताया कि वह हरियाणा से शराब लाकर बिहार में बेचता है और इस बार भी वही करने जा रहा था। जब उसके बैग और झोले की तलाशी ली गई तो उसमें से ब्लाइंडर प्राइड अल्ट्रा प्रीमियम व्हिस्की की 40 बोतलें (प्रत्येक 750ml) बरामद हुईं। कुल शराब की मात्रा 30 लीटर थी। इन शराब की बोतलों की अनुमानित कीमत करीब 60,000 रुपए बताई जा रही है।
कौन है पकड़ा गया व्यक्ति?
पकड़े गए युवक ने अपना नाम पांडव कुमार, निवासी सलखुआ बाजार, जिला सहरसा (बिहार) बताया। पूछताछ में उसने बताया कि वह बिहार में ये शराब महंगे दामों में बेचता है और लौटते समय इन झोलों में कैश (रुपये) भरकर लाता है।
आगे की कार्रवाई
आरपीएफ ने शराब की बरामदगी के बाद आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) थाना कानपुर सेंट्रल को सौंप दिया है, जहां कानूनी कार्रवाई की जा रही है। बिहार में शराबबंदी लागू है और ऐसे में शराब की तस्करी करना एक गंभीर अपराध माना जाता है।