Edited By Anil Kapoor,Updated: 28 Jun, 2025 11:39 AM

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में पुलिस ने एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है, जो ग्राइंडर डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर उनसे पैसे और कीमती सामान लूटता था। पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से लूटी गई...
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाना इलाके में पुलिस ने एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है, जो ग्राइंडर डेटिंग ऐप के जरिए लोगों को फंसाकर उनसे पैसे और कीमती सामान लूटता था। पुलिस ने इस गैंग के छह सदस्य गिरफ्तार किए हैं। इनके कब्जे से लूटी गई 19,500 रुपये, एक कार, दो अवैध चाकू, एक देसी पिस्तौल और कई मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के नाम और शिकार बनाने की विधि का खुलासा
पुलिस उपायुक्त (जोन 2) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के नाम विशाल (21), शिवम (19), यश (21), मोहित सिंह सोलंकी (19), अमन और सूरज हैं। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ग्राइंडर ऐप पर लोगों से दोस्ती करते और उन्हें मिलने के लिए बुलाते थे। फिर वे शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर करते या मारपीट कर उनके पैसे, मोबाइल और अन्य सामान छीन लेते थे
पीड़ित की शिकायत और गिरोह की जबरन वसूली की जांच जारी
सूरजपुर थाने में एक युवक ने 19 जून को शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके साथ मारपीट की गई, मोबाइल छीन लिया गया और जबरन उसके बैंक खाते से पैसे ट्रांसफर कराए गए। पुलिस की जांच में पता चला कि आरोपी अमन और सूरज पीड़ितों से जबरन UPI के जरिए पैसे अपने खातों में ट्रांसफर करवाते थे, जिनमें से वे गिरोह को 20% कमीशन देते थे। पुलिस ने बताया कि इस गिरोह से जुड़ी और भी कड़ियों की जांच जारी है। पुलिस की तेज कार्रवाई से अब पूरा गिरोह गिरफ्तार हो चुका है और मामले की आगे की जांच जारी है।