Edited By Anil Kapoor,Updated: 06 Jun, 2025 11:52 AM

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा 4 अलग-अलग लड़कों से शादी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन और नकद कई लोगों के नाम पर ट्रांसफर करवाए। यह पूरी...
Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के खुल्दाबाद थाना क्षेत्र में एक महिला द्वारा 4 अलग-अलग लड़कों से शादी करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। महिला ने एक व्यक्ति से डेढ़ लाख रुपए ऑनलाइन और नकद कई लोगों के नाम पर ट्रांसफर करवाए। यह पूरी घटना सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
शादी का झांसा देकर की ठगी
पीड़ित ने बताया कि महिला ने शादी का झांसा देकर उससे 1.5 लाख रुपए लिए। जब उसने जांच की तो पता चला कि महिला पहले भी 3 अन्य लोगों से शादी कर पैसा ले चुकी है। आरोप है कि पैसे लेने के बाद महिला अपने पुराने प्रेमी को बुलाती है और उसके साथ धोखा करती है।
सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा
यह घटना डीसी फ्लाईओवर के नीचे हुई, जहां सड़क पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस भी मौके पर पहुंची और महिला समेत आरोपी व्यक्तियों को थाने ले गई।
गिरोह का बड़ा नेटवर्क
पुलिस की जांच में पता चला कि महिला एक गिरोह के जरिए लोगों को शादी के झांसे में फंसाकर पैसे ऐंठती है। इस गिरोह का संबंध राजस्थान से है। राजस्थान के नंबर वाली गाड़ी में महिला और उसके साथी मिले हैं।
महिला छुपाती रही असली पहचान
महिला ने अपने कई नाम बदले हैं, जैसे हमजा बानो, मरियम बेगम, रश्मि पटेल। इस बात से साफ है कि वह जानबूझकर लोगों को धोखा देती रही है।
पुलिस की कार्रवाई
खुल्दाबाद थाना पुलिस ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि दोषी पाए जाने पर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। माना जा रहा है कि महिला का बड़ा नेटवर्क है, जिसने कई लोगों से शादी करके ठगी की है।