Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Aug, 2024 01:11 PM
Mahoba News: उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भगवान कामतानाथ के दर्शन के लिए चित्रकूट जा रहे महिला श्रद्धालुओं के जत्थे पर एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 महिला श्रद्धालु गंभीर...
Mahoba News: (अमित कुमार) उत्तर प्रदेश के महोबा जिले में भगवान कामतानाथ के दर्शन के लिए चित्रकूट जा रहे महिला श्रद्धालुओं के जत्थे पर एक तेज रफ्तार बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में एक महिला श्रद्धालु की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि 3 महिला श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल हो गईं, जिन्हें फिलहाल अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।
सड़क हादसे में महिला श्रद्धालु की मौत
सूत्रों से जानकारी के मुताबिक, कुलपहाड़ कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत अंडवारा गांव से एक श्रद्धालुओं का जत्था पैदल भगवान कामतानाथ के दर्शन के लिए चित्रकूट जा रहा था। यह जत्था अभी सुदामापुरी गांव पहुंच ही था कि तभी अचानक शराब के नशे में धुत्त एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने महिला श्रद्धालुओं के जत्थे में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है..जबकि तीन महिला श्रद्धालु भी घायल हो गईं।
वहीं श्रद्धालुओं के साथ सड़क हादसा होने की सूचना मिलते ही सीओ सिटी दीपक दुबे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और सभी घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां तीनों श्रद्धालुओं का इलाज चल रहा है, वहीं शराब के नशे में धुत्त आरोपी बाइक चालक भी घायल है।
हादसे में तीन श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल
फिलहाल, पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। सीओ सिटी दीपक दुबे ने कहा कि बाइक सवार बाइक को तेज रफ्तार से चला रहा था, जिससे उसका नियंत्रण बाइक से खो गया और उसने सीधा श्रद्धालुओं के जत्थे पर टक्कर मार दी। इस टक्कर में एक महिला की मौत हुई है, जबकि तीन महिलाओं समेत आरोपी बाइक सवार भी घायल है।सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है, उनके परिजनों को भी घटना की सूचना भेज दी गई है।