Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Jul, 2025 08:14 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी 6 साल की भांजी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू......
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने अपनी 6 साल की भांजी की बेरहमी से पिटाई कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है और मामले की गहन जांच शुरू कर दी है।
जानिए, क्या है पूरा मामला?
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह घटना 28 जून को हुई थी लेकिन इसका पता तब चला जब बच्ची के पिता शमशुद्दीन ने इंदिरानगर थाना में हत्या की शिकायत दर्ज करवाई। शमशुद्दीन मजदूरी करते हैं और अपने परिवार का पालन-पोषण करते हैं। करीब 3 महीने पहले, शमशुद्दीन की बहन रुबिना ने अपनी भांजी आइशा को शिक्षा देने के बहाने अपने साथ रखने की बात कही थी। परिवार ने उस पर भरोसा कर बच्ची को रुबिना के पास भेज दिया था।
मौत की जानकारी और शक
28 जून की सुबह, शमशुद्दीन को रुबिना का फोन आया जिसमें उसने केवल यह बताया कि आइशा की मौत हो गई है। शमशुद्दीन जब रुबिना के घर पहुंचे, तो उन्होंने बच्ची की मौत के बारे में कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी। रुबिना ने एक गाड़ी की व्यवस्था की और बच्ची का शव गांव भेज दिया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुला सच
जब परिवार ने गांव में आइशा का अंतिम संस्कार करने की तैयारी की, तब उन्होंने उसके शरीर पर कई चोट के निशान देखे। यह देखकर उन्हें शक हुआ और उन्होंने तुरंत महमूदाबाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, जिसमें पता चला कि बच्ची की मौत सिर पर गंभीर चोट लगने से हुई है। इसके अलावा, बच्ची के शरीर पर 6 अन्य चोट के निशान भी पाए गए।
पुलिस कार्रवाई और आरोपी की गिरफ्तारी
8 जुलाई को शमशुद्दीन ने इंदिरानगर थाने में हत्या का केस दर्ज कराया। पुलिस ने जांच के दौरान रुबिना को गिरफ्तार कर पूछताछ की, जिसमें उसने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। रुबिना ने बताया कि उसने आइशा की पिटाई की थी, जिससे उसकी मौत हो गई।
जांच जारी, अन्य उत्पीड़न की संभावना पर भी नजर
पुलिस अब इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं बच्ची के साथ कोई और शारीरिक या मानसिक उत्पीड़न तो नहीं हुआ। इस दुखद घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया है।