Edited By Anil Kapoor,Updated: 03 Jul, 2025 11:17 AM

Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां बरछा चौकी में तैनात दारोगा पवन पांडेय पर महिला फरियादी से अश्लील बातें करने का आरोप लगा है। इस दारोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है,...
Banda News: उत्तर प्रदेश में बांदा जिले के कालिंजर थाना क्षेत्र से एक शर्मनाक मामला सामने आया है, जहां बरछा चौकी में तैनात दारोगा पवन पांडेय पर महिला फरियादी से अश्लील बातें करने का आरोप लगा है। इस दारोगा का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें वह महिला से अनुचित और आपत्तिजनक बातचीत करता सुनाई दे रहा है। मामले की शिकायत एसपी (सुपरिंटेंडेंट ऑफ पुलिस) तक पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने तुरंत दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है।
महिला ने की शिकायत, ससुराल में हो रही थी परेशानियां
मिली जानकारी के मुताबिक, मामला कुछ इस तरह का है कि महिला ने एसपी को बताया कि उसके ससुराल वाले उसे परेशान करते हैं और मारपीट करते हैं। उसने इसके खिलाफ कालिंजर थाने में FIR दर्ज कराई थी। इस FIR की जांच की जिम्मेदारी दारोगा पवन पांडेय को सौंपी गई थी। जांच के दौरान दारोगा ने महिला को अपनी गाड़ी में बैठाकर उसके ससुराल ले जाने के बहाने रास्ते में अश्लील बातें करनी शुरू कर दीं।
दारोगा ने गाड़ी में अश्लील बातें कीं, कॉल रिकॉर्डिंग में सबूत
बताया जा रहा है कि वायरल कॉल रिकॉर्डिंग में दारोगा कहता सुनाई देता है कि जब आप सो रही थी, तब आपका चेहरा बड़ा मासूम लग रहा था, आपको छूने का मन कर रहा था। सोच रहे थे प्यार से आपके सिर के बाल सहला दूं, लेकिन हिम्मत नहीं हुई। इसके अलावा वह महिला को देर शाम तक फोन भी करता रहा।
एसपी ने तुरंत की कार्रवाई, दारोगा को किया लाइन हाजिर
पीड़िता ने इस आपत्तिजनक बातचीत की ऑडियो रिकॉर्डिंग एसपी को सौंपी। इसके बाद एसपी ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया। साथ ही मामले की जांच डीएसपी को सौंप दी गई है और विवेचक को भी बदल दिया गया है। एसपी ने बताया कि जांच पूरी होने के बाद नियम अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिला की सुरक्षा और सम्मान को लेकर पुलिस पूरी गंभीरता से मामले की जांच कर रही है। यह मामला जिले में पुलिस विभाग की छवि के लिए चिंता का विषय है, और ऐसे कृत्यों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।