Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Oct, 2025 09:53 AM

UP Desk: दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं जब बीते शनिवार देर रात खटीमा-ननकाना साहिब रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो...
UP Desk: दिवाली की खुशियां मातम में बदल गईं जब बीते शनिवार देर रात खटीमा-ननकाना साहिब रोड पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली और पिकअप वाहन की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस भयानक हादसे में उत्तर प्रदेश के संभल जिले के रहने वाले 4 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घर लौट रहे थे दिवाली मनाने
पुलिस ने बताया कि सभी मजदूर उत्तराखंड के खटीमा क्षेत्र में एक ठेकेदार के साथ काम कर रहे थे और दिवाली मनाने के लिए अपने गांव, संभल (UP) लौट रहे थे। वे ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार थे और अपने साथ सामान भी ले जा रहे थे।
कैसे हुआ हादसा?
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, ट्रैक्टर-ट्रॉली काफी तेज रफ्तार से चल रही थी। जैसे ही यह ट्रॉली एक मोड़ पर पहुंची, सामने से आ रही पिकअप गाड़ी से सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रॉली के परखच्चे उड़ गए और मजदूर बुरी तरह से उसमें फंस गए।
स्थानीय लोग और पुलिस पहुंची मौके पर
हादसे की खबर मिलते ही स्थानीय लोग और खटीमा पुलिस मौके पर पहुंचे। घायलों को तुरंत अस्पताल भेजा गया। चार मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। तीन घायल मजदूरों को पहले खटीमा के सिविल अस्पताल भेजा गया, फिर हालत गंभीर होने पर उन्हें निजी अस्पताल रेफर किया गया।
जांच में क्या सामने आया?
एसपी ऊधम सिंह नगर ने बताया कि हादसे की जांच चल रही है, लेकिन अब तक की जानकारी में दोनों गाड़ियों की तेज रफ्तार को हादसे की मुख्य वजह माना गया है। पिकअप चालक की हालत भी गंभीर है। दोनों वाहन पुलिस ने जब्त कर लिए हैं और कानूनी कार्रवाई जारी है।
गांव में पसरा मातम
हादसे के बाद संभल जिले के गांवों में गहरा मातम छा गया है। दिवाली से एक दिन पहले अपने परिवार से मिलने लौट रहे बेटों की मौत की खबर मिलते ही परिजन सदमे में हैं। गांव के लोग भी इस दुखद घटना से स्तब्ध हैं।