KGF के को-डायरेक्टर के 4 साल के बेटे की मौत, लिफ्ट में हुआ भयानक हादसा, यूं गई मासूम की जान; दुखद खबर से टूटी इंडस्ट्री, सदमे में परिवार

Edited By Purnima Singh,Updated: 19 Dec, 2025 04:25 PM

kgf co director s 4 year old son passes away

साउथ फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘KGF’, ‘KGF चैप्टर 2’ और ‘सलार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के चार साल के बेटे सोनार्श की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मासूम की जान लिफ्ट में फंसने की वजह से गई है। इस...

UP Desk : साउथ फिल्म जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। ‘KGF’, ‘KGF चैप्टर 2’ और ‘सलार’ जैसी सुपरहिट फिल्मों के को-डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के चार साल के बेटे सोनार्श की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि मासूम की जान लिफ्ट में फंसने की वजह से गई है। इस दर्दनाक घटना के बाद कीर्तन नादगौड़ा के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। जहां एक तरफ परिवार गहरे सदमे में है। वहीं, दूसरी ओर पूरी साउथ इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है।

कैसे हुआ दर्दनाक हादसा?
रिपोर्ट की माने तो सोनार्श गलती से अपने माता-पिता के बिना ही लिफ्ट में चला गया। इसी दौरान वह लिफ्ट में फंस गया और नीचे गिर पड़ा। इस भयावह हादसे में बच्चे को गंभीर चोटें आईं। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे बचाने की हर मुमकिन कोशिश की, लेकिन मासूम के घाव इतने गंभीर थे कि उसे बचाया नहीं जा सका। 

यह भी पढ़ें : भीषण ठंड और शीतलहर का कहर! अब UP के इस जिले में भी बदला स्कूलों का समय, ये रहेगी टाइमिंग 

पवन कल्याण समेत कई सितारों ने जताया शोक
इस दुखद खबर की पुष्टि खुद कीर्तन नादगौड़ा ने की है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी सामने आते ही साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई कलाकारों और फिल्ममेकर्स ने शोक व्यक्त किया। आंध्र प्रदेश के डिप्टी सीएम और साउथ सुपरस्टार पवन कल्याण ने भी अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर इस हादसे पर गहरा दुख जताया और कीर्तन नादगौड़ा व उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं प्रकट कीं। एक्टर ने लिखा, 'डायरेक्टर कीर्तन नादगौड़ा के बेटे का दुखद निधन दिल कचोटने वाला है। तेलुगु और कन्नड़ में डायरेक्शन की शुरुआत कर रहे कीर्तन नादगौड़ा के परिवार पर आई इस मुसीबत से मैं बहुत दुखी हूं। कीर्तन और श्रीमती समृद्धि पटेल के बेटे सोनारश के नादगौड़ा का निधन हो गया है।'

कीर्तन नादगौड़ा का वर्कफ्रंट 
बता दें कि कीर्तन नादगौड़ा साउथ इंडस्ट्री के जाने-माने फिल्ममेकर और असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। उन्होंने फिल्म KGF के दोनों पार्ट में बतौर सहायक निर्देशक के रूप में काम किया है। इसके अलावा प्रभास स्टारर ‘सलार’ जैसी बड़ी और सफल फिल्मों के को-डायरेक्टर भी रहे हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साल वह बतौर डायरेक्टर एक बड़ी साउथ फिल्म पर काम शुरू करने वाले थे, जिसे प्रशांत नील प्रोड्यूस करने वाले थे। हालांकि, अभी फिल्म के नाम का खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन ये एक हॉरर फिल्म होने वाली है। 

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!