Edited By Purnima Singh,Updated: 18 Oct, 2025 02:25 PM

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि एक युवक घर में सो रहा था, तभी कोई उसका प्राइवेट पार्ट काटकर फरार हो गया ....
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है। जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि एक युवक घर में सो रहा था, तभी कोई उसका प्राइवेट पार्ट काटकर फरार हो गया। जब युवक कि आंख खुली तो वहां कोई नहीं था। खून से लथपथ हालत में युवक कराहते हुए अपने भाई के कमरे में पहुंचा और बेहोश हो गया। जिसके बाद घरवाले युवक को आनन-फानन में शहर के स्वरूप रानी नेहरू अस्पताल ले गए। जहां उसका इलाज जारी है। इस अजीबोगरीब घटना से परिवार और गांव वाले अचंभित हैं।
पूरा मामला मऊआइमा थाना इलाके का बताया जा रहा है। जहां 20 साल का युवक अपने घर में गहरी नींद में सो रहा था, तभी किसी ने उसका प्राइवेट पार्ट चाकू से काट दिया। घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई, लेकिन वहां कोई दिखाई नहीं दिया। आरोपी कौन थे इसका पता नहीं चल सका है।
घटना के बाद मऊआइमा थाना पुलिस को इसकी सूचना दी गई। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल शुरू की। हालांकि, पुलिस भी आरोपियों की तलाश नहीं कर पाई। परिजनों के मुताबिक अभी युवक की शादी नहीं हुई है। वो पांच भाई और दो बहनों में सबसे छोटा है। इस अजीबोगरीब घटना को लेकर जिले में चर्चाओं का बाजार गर्म है।