एम्बुलेंस चालकों पर फूल बरसाने की बात करने वाली योगी सरकार लट्ठ बरसा रही है: प्रियंका

Edited By Umakant yadav,Updated: 29 Jul, 2021 03:12 PM

yogi which talks showering flowers on ambulance drivers is raining sticks

कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने हड़ताली एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई पर तंज कसते हुये कहा कि एम्बुलेंस चालकों पर फूल बरसाने की बात करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार वेतन की मांग करने पर उन पर लाठी बरसा रही है।

लखनऊ: कांग्रेस महासचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने हड़ताली एम्बुलेंस चालकों के खिलाफ कार्रवाई पर तंज कसते हुये कहा कि एम्बुलेंस चालकों पर फूल बरसाने की बात करने वाली उत्तर प्रदेश सरकार वेतन की मांग करने पर उन पर लाठी बरसा रही है।       

प्रियंका गांधी वाड्रा ने गुरूवार को ट्वीट किया ‘‘ उप्र में कोरोना काल में सरकार एंबुलेंस कर्मियों पर फूल बरसाने की बात करती थी और उन्होंने जैसे ही अपने अधिकारों की आवाज उठाई, सरकार उन पर लट्ठ बरसाने की बात कर रही है।'' उन्होंने कहा ‘‘ सरकार ने एस्मा लगाकर 500 से ऊपर कर्मी बर्खास्त कर दिए और जनता परेशान है। ऐसी सरकार से प्रदेश को भगवान बचाए।''       

गौरतलब है कि पिछले तीन दिनो से उत्तर प्रदेश में 102 और 108 एम्बुलेंस के चालक हड़ताल पर हैं। सरकार की सख्ती के बाद एम्बुलेंस सेवा प्रदाता कंपनी ने आंदोलनरत 581 कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए बर्खास्त कर दिया है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!