Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 15 Jun, 2021 10:47 AM

कोरोना वायरस का संकट मानों कदमों को रोककर खड़ा हो गया था और लॉकडाउन की वजह से हर छोटे-बड़े काम ठप थे। वहीं अब उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट थम
आगरा: कोरोना वायरस का संकट मानों कदमों को रोककर खड़ा हो गया था और लॉकडाउन की वजह से हर छोटे-बड़े काम ठप थे। वहीं अब उत्तर प्रदेश में कोरोना का संकट थमता सा दिख रहा है। लिहाजा देश अनलॉक की ओर मुड़ चुका है। ऐसे में जिंदगी धीरे-धीरे पटरी पर लौट रही है। आगरा में ताजमहल, आगरा किला सहित सभी स्मारक 16 जून से फिर से खुल जाएंगे। लोग फिर से प्रेम के प्रतीक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।
इस संबंध में अधीक्षण पुरातत्वविद डॉक्टर वीके स्वर्णकार ने बताया कि सीमित पर्यटक संख्या के साथ ताजमहल खोला जाएगा। अभी पर्यटकों की संख्या पर निर्णय लिया जाना बाकी है। उन्होंने बताया कि महामारी के चलते 16 अप्रैल को ताजमहल और आगरा किला को बंद किए जाने आगरा के पर्यटन उद्योग को बड़ा झटका लगा है। अब कोरोना का कहर कम होने के बाद स्मारकों को 16 जून से फिर से खोला जा रहा है। स्वर्णकार ने कहा कि स्मारकों के पुन: खुलने पर सीमित संख्या में ही पर्यटकों को प्रवेश दिया जाएगा। एक दिन में कितने पर्यटकों को प्रवेश मिलेगा, इसपर राज्य और स्थानीय प्रशासन के साथ बैठक के बाद निर्णय लिया जाएगा।