Edited By Purnima Singh,Updated: 17 Dec, 2025 07:16 PM

उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के निर्देशों के बाद, डिस्ट्रिक्ट बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BSA), बरेली ने...
बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में लगातार बढ़ती ठंड और घने कोहरे को देखते हुए प्रशासन ने स्कूली बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एक अहम फैसला लिया है। डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट के निर्देशों के बाद, डिस्ट्रिक्ट बेसिक एजुकेशन ऑफिसर (BSA), बरेली ने क्लास 1 से 8 तक के सभी स्कूलों में 20 दिसंबर, 2025 तक छुट्टियों की घोषणा की है।
तय समय पर ही होंगी परीक्षाएं
यह आदेश जिले में चल रहे सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त और मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों सहित सभी बोर्ड पर लागू होगा। यह फैसला छोटे बच्चों की सेहत पर बहुत ज़्यादा ठंड और कोहरे के बुरे असर को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। ऑफिशियल आदेश के अनुसार, अगर किसी स्कूल में इस दौरान पहले से ही परीक्षाएं तय हैं, तो वे परीक्षाएं तय समय पर ही होंगी। परीक्षाओं के अलावा, छुट्टियों के दौरान सभी रेगुलर पढ़ाई-लिखाई की गतिविधियां बंद रहेंगी।
ऑर्डर का उल्लंघन करने पर होगी सख्त कार्रवाई
डिस्ट्रिक्ट बेसिक एजुकेशन ऑफिसर ने साफ कहा है कि अगर कोई स्कूल ऑर्डर का उल्लंघन करते हुए पाया गया, तो संबंधित प्रिंसिपल, मैनेजमेंट या जिम्मेदार अधिकारी के खिलाफ नियमों के मुताबिक सख्त कार्रवाई की जाएगी। सभी ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने इलाकों में ऑर्डर का सख्ती से पालन कराएं।
ऑर्डर की कॉपी डायरेक्टर जनरल ऑफ स्कूल एजुकेशन, उत्तर प्रदेश, डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट, चीफ डेवलपमेंट ऑफिसर, डायरेक्टर ऑफ बेसिक एजुकेशन और सेक्रेटरी ऑफ उत्तर प्रदेश बेसिक एजुकेशन काउंसिल समेत सीनियर अधिकारियों को जानकारी और जरूरी कार्रवाई के लिए भेज दी गई हैं।
यह भी पढ़ें : फेमस बॉलीवुड एक्टर पर टूटा दुखों का पहाड़! पिता के निधन से बुरी तरह टूटे अभिनेता, इमोशनल पोस्ट में छलका दिल का दर्द, फिल्म इंडस्ट्री में छाया मातम
UP Desk : बॉलीवुड अभिनेता डिनो मोरिया के परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। उनके पिता रॉनी मोरिया का निधन हो गया है। इस दुखद खबर की जानकारी खुद डिनो मोरिया ने सोशल मीडिया के जरिए साझा की। उन्होंने अपने पिता की पुरानी और अनदेखी तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक बेहद भावुक संदेश लिखा, जिसमें अपने जज्बात खुलकर बयां किए .... पढ़ें पूरी खबर.....