बच्चा नहीं होने पर तांत्रिक के पास गई महिला, बाबा ने किया ऐसा कांड की मच गई चीख- पुकार

Edited By Ramkesh,Updated: 07 Jul, 2025 02:00 PM

woman went to a tantrik for not having a child

आज भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन समाज में कुछ ऐसी कुरीतियां और अंधविश्वास व्याप्त है कि इंसान उस से बाहर निकल नहीं पा रहा है जिसका गंभीर परिणाम देखने को मिला है। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जिले से सामने आया है। जिसे सुनकर आप के पैरों तले जमीन...

आजमगढ़  (शुभम सिंह ): आज भले ही हम 21वीं सदी में जी रहे हैं लेकिन समाज में कुछ ऐसी कुरीतियां और अंधविश्वास व्याप्त है कि इंसान उस से बाहर निकल नहीं पा रहा है जिसका गंभीर परिणाम देखने को मिला है। ऐसा ही एक मामला आजमगढ़ जिले से सामने आया है। जिसे सुनकर आप के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी।

तांत्रिक क्रिया के बाद संतान प्राप्ति का दिया झांसा 
दरअसल, एक महिला की शादी 11 साल पहले हुई थी उसे कोई भी संतान नहीं  हो रही थी। पीड़िता ने इस वजह से मानसिक तनाव से जूझ रही थी। थक हार कर महिला एक तांत्रिक के पास पहुंची। जहां पर कथित बाबा ने उसे भरोसा दिया कि तांत्रिक क्रिया के बाद संतान की प्राप्ति हो जाएगी।

तांत्रिक और सहयोगियों की विवाहिता पर बिगड़ी नियत 
 बताया जा रहा है कि पीड़िता गांव के ही एक तांत्रिक चंदू राम के अंधविश्वास के चलते बहला फुसलाकर जादू टोना से सब ठीक कर देने के झांसे में आ गई। जहां कल बीते देर शाम अनुराधा अपनी मां के साथ पड़ोस में रह रहा तांत्रिक के घर गई थी। आरोप है कि तंत्र मंत्र के चक्कर में तांत्रिक चंदू राम ने अनुराधा की मां को पहले कुछ खिला दिया जिससे वह बेहोश हो गई। इसके बाद तांत्रिक व अन्य सहयोगियों ने अनुराधा के साथ तंत्र-मंत्र के चक्कर में कुछ गलत करना चाहा, जिसका विवाहिता ने विरोध किया उसके बाद आरोपियों ने उसकी गला दबा कर हत्या कर दी। घटना के बाद जहां परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।

दो माह से मायके में रही थी शादीशुदा महिला
परिजनों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक महिला अनुराधा यादव उम्र 35 दो माह से अपने मायके में रह रही थी जबकि पति हरियाणा में रह कर नौकरी करता है। अनुराधा की शादी 11 वर्ष पहले हुई थी विवाहिता को शादी के बाद से बच्चा नहीं हो रहा था जिससे वह मानसिक रुप से परेशान थी।

तांत्रिक ने मां को पिलाया नशीला पदार्थ
आरोप है कि तांत्रिक ने विवाहिता की मां को पहले नशीला पदार्थ पिलाकर बेहोश कर दिया। उसके बाद बेटी संग गलत करने की कोशिश की। जिसका बेटी ने विरोध किया। उसके आरोपियों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।

विवाहित महिला को अस्पताल ले गए आरोपी
बताया  जा रहा है कि तांत्रिक विवाहिता महिला को अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया। वह वापस लेकर आया और घर के पास मंदिर के निकट उसका शव रख दिया। जब ग्रामीणों की भीड़ देखा तो तांत्रिक वहां से फरार हो गया और कंधरापुर थाने में जाकर हाजिर हो गया। वहीं परिजन गांव के मंदिर के पास डेड बॉडी रखी की सूचना पुलिस को दी।

आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही पुलिस
जहां जानकारी मिलने पर थानाध्यक्ष पुलिस फोर्स के साथ मौके पहुंचे। इस घटना के बाद परिजन कार्रवाई को लेकर अड़े रहे, उनका आरोप है कि उसका गला दबाकर मारा गया है। हालांकि मौके पर फॉरेंसिक टीम जांच पड़ताल में लगी और पुलिस इस मामले में आरोपी को हिरासत में लेकर तहरीर के आधार पर कार्रवाई की बात कह रही है। आज सुबह काफी मशक्कत के बाद पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bengaluru

190/9

20.0

Punjab Kings

184/7

20.0

Royal Challengers Bengaluru win by 6 runs

RR 9.50
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!