Edited By Purnima Singh,Updated: 03 Jul, 2025 06:17 PM

उत्तर प्रदेश के हाथरस से घरेलू हिंसा का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को एक बार फिर कठघरे में ला दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर अचानक हमला करते हुए पहले लात मारी .....
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस से घरेलू हिंसा का ऐसा मामला सामने आया है, जिसने पति-पत्नी के रिश्ते को एक बार फिर कठघरे में ला दिया है। यहां एक पत्नी ने अपने पति के प्राइवेट पार्ट पर अचानक हमला करते हुए पहले लात मारी। फिर उसने पति के प्राइवेट पार्ट को बुरी तरह नोंच दिया। जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया। पीड़ित पति को परिजन घायल अवस्था में इलाज के लिए जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों ने घायल को प्राथमिक इलाज देने के बाद अस्पताल में भर्ती कर लिया।
पूरा मामला चंदपा कोतवाली क्षेत्र के गांव बिसाना का है। यहां पति-पत्नी के बीच हो रहे झगड़े ने हिंसक रूप ले लिया। पत्नी ने अपने पति पर हमला कर दिया। इस दौरान पत्नी ने अपने 23 वर्षीय पति जयदयाल के प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी। इस हमले में जयदयाल गंभीर रूप से घायल हो गया।
पत्नी के खिलाफ पुलिस से करेगा शिकायत
पीड़ित पति का कहना है कि उसकी पत्नी से उसका दो दिन पहले झगड़ा हो गया था। जिसके बाद आज उसने फिर झगड़ा कर प्राइवेट पार्ट पर लात मार दी। अपना इलाज करवाने के बाद वह पुलिस से पत्नी के खिलाफ शिकायत करेगा। पीड़ित का कहना है कि वह इस मामले में कानूनी कार्रवाई करेगा।
चोट लगने से रुकी पेशाब
बता दें कि प्राइवेट पार्ट पर लगी चोट के कारण जयदयाल का पेशाब रुक गया। फिलहाल इस मामले में पुलिस में कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है। पुलिस अधिकारियों का भी कहना है कि अभी तक उन्हें इस मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है।