नोएडा: प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या करने की आरोपी पत्नी गिरफ्तार

Edited By Imran,Updated: 24 May, 2022 03:43 PM

wife arrested for killing husband along with lover

गौतमबुद्ध नगर में अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर खुद के पति की ईंट से कुचलकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में अवैध संबंधों के चलते पत्नी ने ही अपने प्रेमी संग मिलकर खुद के पति की ईंट से कुचलकर कथित तौर पर हत्या कर दी थी।

पुलिस ने यह जानकारी देते हुए बताया कि मंगलवार को इस मामले में आरोपी पत्नी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस ने बताया कि शव को गांव के पशु चिकित्सालय के पास फेंका गया था। सहायक पुलिस आयुक्त बृजनंदन राय ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के देवटा गांव में रहने वाले सतीश नामक व्यक्ति की 19 मई को ईंट से कुचलकर हत्या कर दी गई थी। राय ने कहा कि सतीश के परिजनों ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। उन्होंने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने मुखबिरी और सर्विलांस विधि के आधार पर मृतक की पत्नी पूजा तथा उसके प्रेमी रामकिशोर और रामकिशोर के साथी मनजीत को गिरफ्तार किया है।

राय ने बताया कि पूछताछ से पुलिस को पता चला कि पूजा के रामकिशोर से अवैध संबंध हैं। सतीश को रास्ते से हटाने की नियत से उन्होंने घटना वाले दिन उसकी ईंट से कुचलकर हत्या की तथा शव को पशु चिकित्सालय के पास फेंक दिया। उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक मोबाइल फोन बरामद हुआ है, जिससे पुलिस को हत्या से जुड़े अहम सुराग मिला है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!