Edited By Pooja Gill,Updated: 05 Dec, 2025 09:37 AM

Up Weather Alert: उत्तर प्रदेश में अब सर्दी पूरी तरह दस्तक दे चुकी है। पहले जहां ठंड सिर्फ सुबह और रात में महसूस होती थी, अब कई इलाकों में दिन के समय भी शीतलहर का असर दिखने...
Up Weather Alert: उत्तर प्रदेश में अब सर्दी पूरी तरह दस्तक दे चुकी है। पहले जहां ठंड सिर्फ सुबह और रात में महसूस होती थी, अब कई इलाकों में दिन के समय भी शीतलहर का असर दिखने लगा है। मौसम विभाग (IMD) का कहना है कि अगले हफ्ते से ठंड और तेज होगी और न्यूनतम तापमान और नीचे जा सकता है। शीतलहर को लेकर भी अलर्ट जारी किया गया है और सुबह और शाम को घना कोहरा छाया रहेगा।
सबसे ठंडा शहर
पिछले 24 घंटों में कानपुर प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा, जहां न्यूनतम तापमान 5.7°C दर्ज किया गया, जो सामान्य से 4.6 डिग्री कम है। बरेली में 6.9°C, अयोध्या में 7.0°C, अलीगढ़ में 7.6°C, और मुजफ्फरनगर में 8.1°C तापमान रिकॉर्ड हुआ। ज्यादातर जिलों में रात का तापमान 10°C के आसपास है, जिससे साफ है कि प्रदेश में शीतलहर की शुरुआत हो चुकी है।
यूपी में बढ़ेगा कोहरा
मौसम विभाग के अनुसार, अगले दिनों में पूर्वी और पश्चिमी यूपी में सुबह के समय कोहरा बढ़ेगा। आज यानी 5 दिसंबर को भी मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन सुबह छिटपुट कोहरा और रात में हल्की धुंध रह सकती है।
इन जिलों में दिखेगा असर
मौसम विभाग के मुताबिक, आने वाले दिनों में 6 और 7 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम साफ रहने के आसार हैं। हालांकि सुबह के समय कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। 8, 9 और 10 दिसंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रह सकता है। विभाग के मुताबिक, प्रदेश के वाराणसी, प्रयागराज, प्रतापगढ़, मिर्जापुर, जौनपुर, अयोध्या, चित्रकूट, गाजीपुर, सोनभद्र, आजमगढ़, गोरखपुर, कौशांबी और चंदौली में घने कोहरे और शीतलहर का असर दिखेगा।