Wakf Amendment Bill लोकसभा में पारित होने पर झांसी में सर्वसमाज ने मनाई खुशियां

Edited By Pooja Gill,Updated: 03 Apr, 2025 03:46 PM

wakf amendment bill the entire society in jhansi celebrated

झांसी: वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने से वीरांगना नगरी झांसी में आज सर्वसमाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए खुशियां मनाई और मिठाइयां बांटी...

झांसी: वक्फ संशोधन विधेयक के लोकसभा में पारित होने से वीरांगना नगरी झांसी में आज सर्वसमाज के लोगों ने सड़कों पर उतरकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए खुशियां मनाई और मिठाइयां बांटी। महानगर के चर्चित इलाइट चौराहे पर एकत्र हुए मुस्लिम तथा मुस्लिम महिलाओं, सिख, हिंदू और ईसाई सहित अन्य विभिन्न समाजों के लोगों ने हाथों में ‘‘ धन्यवाद मोदी जी'' के बैनर लेकर लोकसभा में वक्फ संशोधन विधेयक के पारित होने पर न केवल सरकार समर्थक नारे लगाये बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

मुस्लिम महिलाओं को विशेष रूप से होगा लाभ 
इस अवसर पर मौजूद भारतीय जनता पार्टी (BJP) अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश कार्य समिति सदस्य उमर सिद्दीकी ने कहा कि प्रधानमंत्री को इस बिल को लोकसभा में पास कराने को लेकर धन्यवाद देना है। इस बिल के आने से मुस्लिम महिलाओं को विशेष रूप से काफी लाभ होगा। बिल की मदद से कब्रिस्तानों पर लंबे समय से हुए कब्जों को भी हटाया जायेगा। पुरानी सरकारों में जमीनों पर जो कब्जे हुए हैं वह इस विधेयक के राज्य सभा से भी पारित हो जाने के बाद मुक्त हो पायेंगे।

वक्फ बिल के मद्देनजर बरती जा रही विशेष सतकर्ता
इस दौरान पुलिस प्रशासन भी पूरी तरह से चाक चौबंद रहा और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) सुधासिंह ने पुलिस के अन्य अधिकारियों और पुलिसबल के साथ महानगर में सड़क पर उतरकर न केवल पेट्रोलिंग की बल्कि लोगों को सुरक्षा का एहसास भी कराया। पुलिसकर्मी जगह जगह भ्रमण करते हुए लगातार सतकर्ता और स्थिति पर नजर बनाये हुए हैं। एसएसपी ने कहा कि वक्फ बिल के मद्देनजर विशेष सतकर्ता बरती जा रही है। विशेष रूप से संवेदनशील इलाकों में पुलिस लगातार भ्रमण कर रही है। सभी बातचीत की गयी है और माहौल को सौहार्दपूर्ण बनाये रखने का पुलिस प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। 

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!