लखीमपुर हिंसा का सबूत: किसानों को रौंद कर भाग रहे शख्स का वीडियो आया सामने, लोग बता रहे हैं सांसद का बेटा

Edited By Ramkesh,Updated: 05 Oct, 2021 06:18 PM

video of man running after trampling farmers surfaced people are telling mp son

जिले में किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें किसानों को जीप से कुचल कर भागते हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है।  बताया जा रहा है कि भाग रहा शख्स  सांसद का बेटा अजय मिश्र का बेटा आशीष ''मोनू''...

लखीमपुर खीरी: जिले में किसान आन्दोलन के दौरान हुई हिंसा मामले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें किसानों को जीप से कुचल कर भागते हुए एक शख्स दिखाई दे रहा है।  बताया जा रहा है कि भाग रहा शख्स सांसद का बेटा आशीष 'मोनू' हैं फिलहाल अभी इस मामले में की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है कि वायरल वीडियो में कौन है जो काले झंडे दिखा रहे किसानों को कुचल कर भाग रहा है।  वहीं इस मामले में गृह राज्य मंत्री ने सफाई देते हुए कहा कि घटना के दौरान उनका बेटा घर दंगल की तैयारी कर रहा था। वे खुद उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य को रिसीव करने गया था। उन्होंने कहा कि इस मामले में कोई भी हमारी संलिप्तता को साबित कर दे तो मैं अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।

बता दें कि किसान आन्दोलन के दौरान भड़की हिंसा में अब तक 9 लोगों की मौत हो चुकी है। इस मामले में केंद्रीय मंत्री के बेटे समेत 14 लोगों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज  कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं सरकार ने मृतक किसानों को 45 पर किसान और मृतक के परिजनों को एक नौकरी देने का ऐलान किया है। किसान नेता राकेश टिकैत की मांग पर सरकार ने एक हफ्ते में जांच कर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!