Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Apr, 2025 08:12 PM

उत्तर प्रदेश में गर्मी के बीच मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। 18 और 19 और 20 अप्रैल को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम बिगड़ने की...
Lucknow News: उत्तर प्रदेश में गर्मी के बीच मौसम में बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने राज्य के कई जिलों में आंधी, बारिश और गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। 18 और 19 और 20 अप्रैल को राज्य के पूर्वी और पश्चिमी दोनों हिस्सों में मौसम बिगड़ने की संभावना जताई गई है।
गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना
बता दें कि प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बदलने वाला आईएमडी के अनुसार, राज्य के विभिन्न हिस्सों में आगामी तीन दिनों तक तेज हवाओं, आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। यह अलर्ट 18 से 20 अप्रैल के बीच के लिए है। इस दौरान राज्य के पूर्वी और मध्य हिस्सों में बिजली चमकने और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने की संभावना है।
इन जिलों में 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से चल सकती हैं हवाएं
जिन जिलों को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है उनमें सोनभद्र, चंदौली, वाराणसी, गाजीपुर, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी और सीतापुर में विशेष सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है। इन जिलों में कहीं हल्की तो कहीं मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है, साथ ही 40-50 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं।