यूपीः सपा नेता ने डॉक्टर संग की अभद्रता, मारने के लिए उतारा जूता, जानें पूरा मामला
Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 26 Feb, 2021 04:36 PM

यूं तो हमारे देश में डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। मगर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल में अलग ही नजारा दिखा। जहां उस वक्त जमकर हंगामा हो गया
फ़तेहपुर: यूं तो हमारे देश में डॉक्टरों को धरती का भगवान कहा जाता है। मगर उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिला अस्पताल में अलग ही नजारा दिखा। जहां उस वक्त जमकर हंगामा हो गया जब डॉक्टर को ऑपरेशन के लिए पैसा मांगने पर नाराज समाजवादी पार्टी के नेता व नगरपालिका चेयरमैन प्रतिनिधि हाज़ी रज़ा ने मारने के लिए अपना जूता उतार लिया।
बता दें कि मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है। जहां सपा नेता ने डॉक्टर रवि आनंद व अन्य कर्मियों के साथ अभद्रता किया। अस्पताल में हंगामे का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं वीडियो सामने आने के बाद यूपी पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।