Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 22 Apr, 2021 09:32 AM

खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लिहाजा देश भर के साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में भारी...
लखनऊः खतरनाक कोरोना वायरस के संक्रमण का आतंक खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। लिहाजा देश भर के साथ ही उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन संक्रमितों की संख्या में भारी बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। वहीं यूपी के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी सपरिवार कोरोना की चपेट में आ गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद शर्मा और उनकी पत्नी होम आइसोलेशन में रहकर डॉक्टरों के परामर्श का पालन कर रहे हैं।
बता दें कि डिप्टी सीएम ने ट्वीट कर यह जानकारी दी और लोगों से अपील की है कि पिछले कुछ दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं वे भी अपनी जांच करवा लें इसके साथ ही कोविड गाइडलाइन का पालन करें।