Edited By Moulshree Tripathi,Updated: 23 Aug, 2021 08:59 PM

उत्तर प्रदेश इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के झीलां इलाके में एक युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी। घटना की पृष्ठभूमि में पारिवारिक विवाद
इटावाः उत्तर प्रदेश इटावा के जसवंत नगर थाना क्षेत्र के झीलां इलाके में एक युवक की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी गयी। घटना की पृष्ठभूमि में पारिवारिक विवाद निकल कर आया है। पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है।
बता दें कि जसवंत नगर थाना क्षेत्र के झीलां गांव में एक युवक की महज इसलिए हत्या कर दी गई क्योंकि उसने अपने परिवार के ही चाचा और परिवारी जनों से अपने चचेरे भाई की आवारागर्दी की शिकायत कर दी थी। जिसके बाद चाचा और भतीजा में विवाद भी हुआ था लेकिन उसके बाद शशि नाम का युवक जब खेतों पर काम करने के लिए गया था उसी समय उसकी कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी गई ।
इसके बाद परिवारीजनों ने आनन-फानन में उसे जिला अस्पताल ले गए लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की तहरीर के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर कार्रवाई की जाएगी।