ललितपुर: तीन करोड़ के अवैध गांजे के साथ दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार

Edited By Ramkesh,Updated: 25 Feb, 2022 07:34 PM

two interstate smugglers arrested with illegal ganja worth three crores

उत्तर प्रदेश के ललितपुर में विशेष जांच दल (एसटीएफ) और पुलिस ने शुक्रवार को दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन करोड़ रुपये का अवैध गांजा बरामद किया।

ललितपुर: उत्तर प्रदेश के ललितपुर में विशेष जांच दल (एसटीएफ) और पुलिस ने शुक्रवार को दो अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन करोड़ रुपये का अवैध गांजा बरामद किया।  पुलिस अधीक्षक निखिल पाठक ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली अंतर्गत राजमार्ग 44 पर चन्देरा इन्डस्ट्रियल एरिया के पास उप्र एसटीएफ लखनऊ के निरीक्षक ज्ञानेन्द्र कुमार एवं सदर कोतवाली पुलिस के दल द्वारा एक ट्रक से मक्के की बोरियों के बीच प्लास्टिक की बोरियों में छिपा कर रखा गया 11 क्विंटल 57 किलोग्राम अवैध गांजा बरामद किया। 

उन्होंनें बताया  ट्रक चालक संजीव कुमार उफर् ताऊ पुत्र नरपत सिंह निवासी सरोज विहार बालाजी पुरम थाना हाइवे जनपद मथुरा एवं क्लीनर दिनेश सिंह पुत्र नवाब सिंह निवासी ग्राम शक्ति पकटी थाना सहपऊ जनपद हाथरस को मौके से गिरफ्तार किया गया। जब उक्त बरामद अवैध गांजे के बारे में दोनों से पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह यह गांजा सोनपुर, ओडिशा से मथुरा भरतपुर लेकर जा रहे थे। बरामद गांजे की कीमत तीन करोड़ आंकी गई है। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों के खिलाफ सदर कोतवाली में धारा 8/20, 25/29/60(3) एन.डी.पी.एस. धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेजा जा रहा है। 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!