यूपी में 5.42 करोड़ से अधिक आयुष्मान कार्ड जारी; जरूरतमंदों को 12283 करोड़ का मिला मुफ्त इलाज

Edited By Pooja Gill,Updated: 20 Dec, 2025 11:20 AM

over 5 42 crore ayushman cards issued in up

लखनऊ: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में नौ करोड़ लक्षित लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक 5,42,13,534 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं...

लखनऊ: आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत उत्तर प्रदेश में नौ करोड़ लक्षित लाभार्थियों के सापेक्ष अब तक 5,42,13,534 आयुष्मान कार्ड जारी किए जा चुके हैं। आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत पात्र परिवारों को प्रति वर्ष पांच लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज उपलब्ध कराया जाता है। यह सुविधा प्रदेश के सरकारी अस्पतालों के साथ-साथ सूचीबद्ध निजी अस्पतालों में भी दी जा रही है। 

गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को मिली बड़ी राहत 
योजना के प्रभावी क्रियान्वयन से गरीब और वंचित वर्ग के लोगों को बड़ी राहत मिली है, जिन्हें अब गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए कर्ज लेने या संपत्ति बेचने की मजबूरी से छुटकारा मिल रहा है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक आयुष्मान भारत योजना के तहत 74.4 लाख से अधिक लाभार्थियों के इलाज के मामले निपटाए जा चुके हैं। इसके अंतर्गत 12,283 करोड़ रुपये से अधिक का क्लेम सेटल किया गया है। यह आंकड़ा इस बात का प्रमाण है कि योजना केवल कागजों तक सीमित नहीं है, बल्कि जमीन पर प्रभावी ढंग से लागू हो रही है। 

सीएम योगी ने दिए सख्त निर्देश 
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आयुष्मान कार्ड निर्माण और वितरण को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं कि किसी भी स्तर पर लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इसके चलते अब आयुष्मान कार्ड बनाने की प्रक्रिया पूरी तरह मुफ्त, सरल और पारदर्शी हो गई है। लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ रहे हैं और शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में कार्ड बनाए जा रहे हैं। 

हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे लाभ 
योगी सरकार का संकल्प है कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ समाज के हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचे। विशेष रूप से गरीब, श्रमिक, वृद्ध, दिव्यांग और जरूरतमंद परिवारों को इस योजना से जोड़ा जा रहा है। सरकार का मानना है कि बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं ही सशक्त समाज की नींव होती हैं।  
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!