Edited By Anil Kapoor,Updated: 08 Dec, 2025 07:35 AM

Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के कोतवाली इलाके की पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले जनता इंटर कॉलेज के टीचर लाल बिहारी तिवारी के घर से 40 लाख रुपए के बेशकीमती जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने इस मामले में...
Etawah News: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जिले के कोतवाली इलाके की पंजाबी कॉलोनी में रहने वाले जनता इंटर कॉलेज के टीचर लाल बिहारी तिवारी के घर से 40 लाख रुपए के बेशकीमती जेवरात चोरी हो गए। पुलिस ने इस मामले में दूल्हे सत्यम को गिरफ्तार कर लिया, जिसकी शादी चोरी के मात्र दो दिन बाद हुई थी।
ऑपरेशन त्रिनेत्र से हुआ खुलासा
पुलिस ने चोरी का खुलासा करने के लिए 'ऑपरेशन त्रिनेत्र' चलाया। इसके तहत करीब 150 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। जांच में पता चला कि आरोपी सत्यम ने टीचर के परिवार से फेसबुक के जरिए दोस्ती की और विश्वास जीतकर चोरी को अंजाम दिया। सत्यम के कब्जे से कुल 270 ग्राम सोना और डेढ़ किलो चांदी बरामद हुई है, जिसकी कीमत करीब 40 लाख रुपए बताई जा रही है।
1 मिनट 9 सेकंड में चोरी
चोरी की पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। सिर्फ 1 मिनट 9 सेकंड में सत्यम ने हाथ साफ कर दिया। पुलिस जांच में यह भी संदेह जताया जा रहा है कि टीचर के परिवार के कुछ सदस्य भी इस मामले में शामिल हो सकते हैं। सत्यम औरैया जिले का रहने वाला है। उसने 5 दिसंबर को शादी की थी। शादी के बाद पुलिस ने उससे पूछताछ की और आरोपी ने अपने जुर्म को कबूल कर लिया। हालांकि, यह अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आरोपी ने यह चोरी अपनी दुल्हन के लिए की थी या नहीं।
पुलिस की अपील
इटावा के एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव ने स्थानीय लोगों से अपील की है कि वे अपने घरों और दुकानों पर सीसीटीवी कैमरे जरूर लगवाएं, ताकि किसी भी घटना की जांच में मदद मिल सके। इसके अलावा, एसएसपी ने चोरी का खुलासा करने के लिए कोतवाली पुलिस को 25,000 रुपए का इनाम भी दिया है।