दरोगा ने जातिसूचक शब्दों का किया प्रयोग, वीडियो वायरल

Edited By Ramkesh,Updated: 06 Mar, 2022 03:20 PM

the inspector used casteist words the video went viral

जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के बोल बिगड़ गए। जिसको लेकर कांग्रेेसी नेता और दरोगा के बीच तू-तू, मै-मैं हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच क्षेत्राधिकारी मोंठ को सौंप दी गई है।

झांसी: जिले के गुरसरांय थाना क्षेत्र में तैनात एक दरोगा के बोल बिगड़ गए। जिसको लेकर कांग्रेेसी नेता और दरोगा के बीच तू-तू, मै-मैं हो गई। अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंभीरता से लेते हुए इसकी जांच क्षेत्राधिकारी मोंठ को सौंप दी गई है।

PunjabKesari

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें दरोगा साहब द्वारा जातिसूचक शब्दों का प्रयोग करने को लेकर एक नेताजी से तू-तू, मैं-मैं हो गई। जिसका वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने वीडियो बना लिया। इसके बाद उस वीडियो का सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया।

PunjabKesari

वायरल वीडियो के बारे में जब गुरसराय थानेदार से जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि विगत दिवस कांग्रेसी नेता की गाड़ी से एक एक्सीटेंट हो गया था। इसकी जानकारी होने पर एसआई अनुपम मिश्र वहां पहुंचे। एक्सीटेंट में बाइक सवार युवक घायल हो गया था। जिसे अस्पताल भेजना था। लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं आई। जिस कारण उनकी गाड़ी से घायल युवक को अस्पताल भेजना था। इसी दौरान उनके बीच विवाद हो गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसकी जांच की जा रही है।

 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!