Edited By Ramkesh,Updated: 10 Dec, 2025 01:35 PM

आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना आम सा हो गया है। अगर अपने चारों तरफ एक बार निगाह डालोगे तो कोई न कोई कहानी ऐसी मिल ही जाएगी। लेकिन जब शादी शुदा इंसान इन चक्करों में पड़ता है उ
कानपुर: आजकल एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर होना आम सा हो गया है। अगर अपने चारों तरफ एक बार निगाह डालोगे तो कोई न कोई कहानी ऐसी मिल ही जाएगी। लेकिन जब शादी शुदा इंसान इन चक्करों में पड़ता है उसके लिए अफेयर किसी मुसीबत से कम नहीं होता है। ऐसा ही एक मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसने पति पत्नी के पवित्र रिश्ते को शर्मसार कर दिया है। दरअसल, एक महिला अपनी शादी शुदा प्रेमी संग होटल में रंगरेलियां मनाने के लिए पहुंची थी। प्रेमी की पत्नी को इस बात की कहीं से भनक लग गई मौके पर महिला होटल में पहुंच गई। मौके पर पति को प्रेमिका संग रंगे हाथ पकड़ लिया उसके बाद होटल में जमकर हंगामा काटा। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
मिली जानकारी घटना कानपुर जिले के मामला स्वरूप नगर थाना क्षेत्र का है. एक शख्स अपनी प्रेमिका से मिलने ओयो होटल पहुंचता है। इस बात की भनक पति को लग गई वो भी पीछे-पीछे पहुंच गई. जैसे ही उसने कमरा खुलवाया तो अंदर का नजारा देखकर उसके होश उड़ गए। इस पूरी घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
प्रेमिका शख्स की पत्नी से कहती सुनाई दे रही है कि मेरे जीवन में वैसे ही बहुत परेशानी चल रही है। वीडियो मत बनाइए। इस पर महिला कहती है कि हां दिख रहा है कितनी परेशानी है। मुझे पता है कितनी प्रॉब्लम चल रही है मेरे ही पति से आपकी समस्या दूर कर रहा है । इस पर लड़की कह रही है ऐसा कुछ नहीं है, जैसा आप सोच रहे हो वहीं महिला पति से नजरे चुराते हुए बचना चाहता है, लेकिन पत्नी कहती है कि कपड़े क्यों बदल रहे कपड़े मत बदलो ... फिलहाल वायरल वीडियो को लेकर अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है।