Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Dec, 2025 07:33 AM

Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर चाई-3 में सड़क पर खेल रहे एक मासूम बच्चे को पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया। यह घटना करीब एक महीने पहले हुई थी, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया...
Greater Noida: ग्रेटर नोएडा से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां बीटा-2 कोतवाली क्षेत्र के सेक्टर चाई-3 में सड़क पर खेल रहे एक मासूम बच्चे को पिकअप गाड़ी ने कुचल दिया। यह घटना करीब एक महीने पहले हुई थी, लेकिन अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में कैद हुआ हादसा
वायरल वीडियो में साफ दिखाई देता है कि पिकअप गाड़ी चलते-चलते सीधे बच्चे के ऊपर चढ़ जाती है। बच्चे की चीख-पुकार सुनते ही चालक घबरा जाता है और तुरंत गाड़ी रोक देता है।
घायल बच्चे को पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद चालक ने घायल बच्चे को उठाकर तुरंत अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने बच्चे का इलाज किया और हालत में सुधार होने के बाद उसे अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। फिलहाल बच्चे की तबीयत पूरी तरह ठीक बताई जा रही है।
फोन पर बात करना बना हादसे की वजह
बताया जा रहा है कि पिकअप चालक मोबाइल फोन पर बात करते हुए गाड़ी चला रहा था। फोन कॉल आने पर उसने सड़क पर ध्यान नहीं दिया और खेल रहे बच्चे को देख नहीं पाया। इसी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। यह घटना साफ दिखाती है कि ड्राइविंग के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल कितना खतरनाक हो सकता है। चालक की एक छोटी सी गलती किसी की जान भी ले सकती थी।
पुलिस की जांच शुरू
बीटा-2 थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि यह घटना 13 दिसंबर की है, लेकिन उस समय पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली थी। अब वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने पिकअप गाड़ी की तलाश शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि वाहन की पहचान कर नियमों के तहत कार्रवाई की जाएगी। पुलिस के मुताबिक फिलहाल बच्चा सुरक्षित है और खतरे से बाहर है।