ढाई महीने बाद क़ब्र से निकाला गया किसान के बेटे का शव, अब पुलिस कराएगी पोस्टमार्टम

Edited By Ramkesh,Updated: 30 Aug, 2024 07:40 PM

the body of a farmer s son was taken out of the grave after two and a

जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के रहने वाले युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला था । जिसके बाद बिन पुलिस को सूचना दिए ही परिजनों ने शव को आनन फानन में दफना दिया था। उसके बाद परिजनों को आशंका हुई कि किसी ने हत्या कर शव को...

फतेहपुर, (मोहम्मद यूसुफ ): जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के सीतापुर गांव के रहने वाले युवक का शव घर के अंदर फांसी के फंदे से लटका मिला था । जिसके बाद बिन पुलिस को सूचना दिए ही परिजनों ने शव को आनन फानन में दफना दिया था। उसके बाद परिजनों को आशंका हुई कि किसी ने हत्या कर शव को लटका दिया था। मृतक के परिजनों ने दो माह बाद एसपी से न्याय की गुहार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने दो माह बाद शव को कब्र से निकाल कर पोस्टमार्टम के आदेश दिए।

आपको बता दें कि बीते ढाई महीने पहले थरियांव थाना क्षेत्र के घासीपुर के रहने वाले किसान मानसिंह सोनकर के नाबालिग बेटे का शव घर के अन्दर फंदे मे लटका मिला था। शव के पास खून के धब्बे मिलने से हत्या और आत्महत्या की बीच गुत्थी उलझ गई थी। किसानी का काम करने मानसिंह सोनकर किराए पर आम का बाग भी लेने का काम करते थे। कुछ वर्षों से सीतापुर में अनूप सिंह यादव के खाली पड़े मकान में परिवार के साथ रहते हैं। और अपना पालन पोषण करते थे। मानसिंह की पत्नी रेखा देवी और छोटे बेटे रुपेश के साथ अपने गांव घासीपुर चले गए थे। तभी शाम को परिजन जब घर वापस पहुंचे। तो घर के अन्दर बेटा का शव फांसी के फंदे पर झूलता मिला था।

जिसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचना देते हुए आरोप लगाया था की सीतापुर के रहने वाले एक युवक के खिलाफ पहले केस दर्ज कराया था। जिसकी खुन्नस के चलते मेरे बेटे की आरोपियों ने हत्या की है। कार्रवाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति होने से आरोप लगाया था जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने अपने बेटे का न्याय न मिलने की शिकायत एसपी के यहां करते हुई पुनः पोस्टमार्टम कराना की गुहार लगाई गई थी।  जिसके बाद शव को मजिस्ट्रेट तहसीलदार की मौजूदगी में शव को करीब ढाई माह बाद रि पोस्टमार्टम के लिए निकाला गया।वही शव को कब्र से निकालकर पीएम के लिए थरियाव पुलिस की मौजूदगी मे भेज दिया गया है । वही थरियांव थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय ने बताया कि रि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई होगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!