'अवैध संबंधों में मर्डर': हमलावरों ने सिर धड़ से किया अलग, हाथ को टुकड़ों में काटा

Edited By Imran,Updated: 05 Oct, 2022 12:52 PM

the attackers severed the head cut the hand into pieces

उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की हत्या इस कदर हुई कि देखने वालों की रुह कांप गई।  दरअसल, मंगलवार की देर रात गांव के बाहर पुलिस को एक युवक का शव मिला, जिसका सिर धड़ से अलग था और हाथ भी कई जगहों से कटे हुए...

सीतापुर: उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां एक युवक की हत्या इस कदर हुई कि देखने वालों की रुह कांप गई। 
दरअसल, मंगलवार की देर रात गांव के बाहर पुलिस को एक युवक का शव मिला, जिसका सिर धड़ से अलग था और हाथ भी कई जगहों से कटे हुए थे। शव की हालत देखकर बताया जा रहा है कि हमलवारों ने बड़ी ही बेरहमी से हत्या को अंजाम दिया है।
PunjabKesari
पूरा मामला मछरेहटा थाना क्षेत्र के मामूपुर इलाके की है। मिली जानकारी के मुताबिक,मंगलवार की देर रात मछरेहटा की यूनिट पुलिस गश्त कर रही थी। तभी सड़क किनारे शव मिला जो खून से लथपथ था। शव मिलने की सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। जहां शव की शिनाख्त की गई। कई घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद युवक की पहचान 32 वर्षीय रामलखन गुप्ता निवासी संदना के रूप में हुई। पुलिस ने परिजनों को सूचना देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटनास्थल से कुछ दूरी तक खून के धब्बे मिलने से पुलिस हर ऐंगल से जांच पड़ताल कर रही है।
PunjabKesari
कई एंगल पर जांच में जुटी पुलिस
हीं, इस मामले को लेकर एएसपी दक्षिणी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि परिजनों के मुताबिक रामलखन दोपहर 2 बजे घर से निकला गया था। युवक केरल सहित अन्य प्रांतों में ट्रक चलाने का काम करता था। पुलिस हत्या के पीछे महिला से प्रेम संबंध की आशंका जता रही है। निर्मम हत्या के पीछे पुलिस हर पहलू पर जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!